जेसीआई जौनपुर चेतना ने मनाया स्वतंत्रता दिवस

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 17, 2022
194

By : मो0 हारून

जौनपुर : 15 अगस्त, स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष जेएफएम अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में जेसीआई जौनपुर चेतना ने पूरे हर्ष और उल्लास के साथ मनाया आजादी का अमृत महोत्सव। चेतना टीम ने अपने द्वारा गोद लिए गए दिव्यांग विद्यालय - हर्षिता इंटरनेशनल दिव्यांग स्कूल, बक्सा में जाके दिव्यांग बच्चों व विद्यालय स्टाफ में कुल 50+ खाने के पैकेट का वितरण किया। आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत चेतना परिवार ने बक्सा में उन्ही दिव्यांग बच्चों के संग तिरंगा यात्रा का भी आयोजन 13 अगस्त को विद्यालय स्टाफ के साथ किया था। 

उक्त अवसर पर संस्था सदस्य जेसी एचजीएफ सोनी जैसवाल, उर्मिला श्रीवास्तव, विद्यालय प्रबंधक मनोज कुमार माली, सह प्रबंधक प्रमोद कुमार माली, विद्यालय स्टाफ में मनोज, दीप, सरिता, सोनम आदि का विशेष सहयोग रहा।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?