पुलिस ने हत्या में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार किया हैं

By: Izhar
Aug 15, 2022
181

गाजीपुर :  स्वाट टीम व थाना खानपुर पुलिस टीम ने एक सप्ताह पूर्व हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए घटना में संलिप्त आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की हैं।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत खानपुर थाना क्षेत्र के ग्राम गौरपारा में हुई हत्या का सफल अनावरण करते हुए घटना के आरोपी सचिन यादव पुत्र कैलाश यादव निवासी ग्राम गौरपारा थाना खानपुर जनपद गाजीपुर को रविवार को अनौनी पोखरा मोड़ के पास से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने  बताया की मृतक के पिता व चाचा ने मेरे पिताजी को बहुत पहले मारे पीटे थे जिसका बदला लेने के लिए मैने अकेले ही देवेन्द्र को खेत में शौच करते समय कुल्हाड़ी से सिर पर प्रहार कर मार डाला था। उसकी निशानदेही पर पुलिस ने आलाकत्ल कुल्हाड़ी को खेत के पुराने कुँए से बरामद कर लिया ।

हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष खानपुर संजय कुमार,स्वाट टीम प्रभारी रामाश्रय राय व सर्विलांस प्रभारी सुनील कुमार तिवारी मय हमराही जनपद गाजीपुर, उपनिरीक्षक फूलचन्द पाण्डेय चौकी प्रभारी सिधौना थाना खानपुर तथा आरक्षी अवधेश कुमार यादव, आकाश सिंह, धर्मेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, रिंकु कुमार, शमशेर सिंह तथा अनूप पाठक थाना खानपुर जनपद गाजीपुर शामिल रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?