शम्म-ए- गौसिया माइनॉरिटी पी.जी. आयुर्वेदिक तथा यूनानी मेडिकल कॉलेज सहेड़ी के तत्वाधान में तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को किया जागरूक

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2022
144


By : तनवीर खान

नन्दगंज  : (गाजीपुर) आजादी के 75 वे अमृत महोत्सव  कार्यक्रम के उपलक्ष्य में घर घर तिरंगा लगाने के अभियान के तहत  शम्म-ए- गौसिया माइनॉरिटी पी.जी.  आयुर्वेदिक तथा यूनानी मेडिकल कॉलेज सहेड़ी के तत्वाधान में रविवार को तिरंगा यात्रा निकालकर लोगो को तिरंगा के प्रति जागरूक किया गया। इस अवसर पर मेडिकल कॉलेज के निदेशको डॉ मोहसिन सिद्दीकी, डॉ शादाब सिद्दीकी, डॉ साजिद सिद्दीकी, साकिब सिद्दीकी, नय्यर रिज्वी के नेतृत्व में मेडिकल कॉलेज के समस्त शिक्षको, कर्मचारियों एवं छात्र/छत्राओं ने हाथ मे तिरंगा झंडा लेकर देश भक्ति से ओतप्रोत होकर भारत माता की जय, वन्दे मातरम उदघोष के साथ तिरंगा यात्रा निकाला। तिरंगा यात्रा आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज से निकल कर कुसम्ही खुर्द, सहेड़ी रेलवे क्रॉसिंग, फोरलेन होते हुए यूनानी मेडिकल कॉलेज में समापन किया गया।  इस मौके आयुर्वेद के प्राचार्य डा. सुभाष चतुर्वेदी, यूनानी के प्राचार्य डॉ गजनफर इमाम,  अलाउद्दीन सिद्दीकी, रविन्द्र श्रीवास्तव, श्रीप्रकाश राय, इन्द्रजीत प्रसाद, रमाशंकर सिंह यादव, संजय सिंह, आदि तिरंगा यात्रा में शामिल रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?