दावते इस्लामी (इंडिया) *स्वतंत्रता: एक भेंट* शानदार प्रोग्राम करेगी आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 14, 2022
241

By : तनवीर खान

गाजीपुर : इस साल 15 अगस्त को हमारे प्यारे भारत देश की आज़ादी को 75 साल पूरे होने जा रहे हैं। इस आज़ादी के अमृत महोत्सव की खुशियां देश के  नागरिकों में बांटने के लिए 15 अगस्त 2022 को सोमवार रात 9:30 बजे दावते इस्लामी (इंडिया)  *स्वतंत्रता: एक भेंट* इस विषय पर एक शानदार प्रोग्राम आयोजित करने जा रही है। यह प्रोग्राम दावते इस्लामी भारत के यूट्यूब चैनल पर live telecast किया जायेगा । जिस में दावते इस्लामी की केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष सय्यिद आरिफ अली अत्तारी और केंद्रीय परिषद के सदस्य प्रोफेसर हाजी ज़ीशान अत्तारी का व्याख्यान होगा । इस प्रोग्राम के द्वारा आज़ादी के महत्व और मूल्य के संदेश को देश वासियों तक पहोंचाया जायेगा।

तथा एक आज़ाद नागरिक की अपने देश के लिए क्या भावनाएं होनी चाहिए और उसके निर्माण, प्रगति और सुख समृद्धि में किसी नागरिक का क्या भाग होना चाहिए इन विषयों पर प्रकाश डाला जाएगा।

हमारे बुजुर्गों ने देश प्रेम के महत्व को इस प्रकार बयान किया है कि देश प्रेम ईमान का भाग है। तो आइए देश प्रेम में चार चांद लगाने के लिए इस प्रोग्राम में खुद सहभागी होने और अपने दोस्तों को आमंत्रित करने का संकल्प लीजिए।



 


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?