मदरसा जामिया करिमिया के छात्राओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया

By: Izhar
Aug 14, 2022
528


दिलदारनगर : ( गाजीपुर) मदरसा जामिया करिमिया करीमपुरा दिलदारनगर के छात्राओं के द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव के तहत तिरंगा यात्रा निकाला गया।


प्रधानाचार्य शफीकु र्रहमान ने रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया क्या रैली विद्यालय से निकलकर निरहू का पूरा फतेहपुर बाजार दिलदार नगर होते हुए वापस विद्यालय परिसर में सभा में तब्दील हो गई। प्रबंधक मोहम्मद इद्ररीस अंसारी ने कहाकि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत देश में हर घर तिरंगा व स्वतंत्रता सप्ताह के तहत जश्न मनाया जा रहा है। उन्होंने रैली के माध्यम से लोगों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने अपने घरों पर तिरंगा झंडा लगाने की अपील की। इस दौरान अब्दु र्रहमान अंसारी, सहायक अध्यापक मो अब्दल्लह, शमीम अहमद, मो. अलीमुदिदन, आसफुद्दौला अंसारी, अहमद अली अंसारी, जाफर अली अंसारी, मो. तत्वाब अंसारी, मो. अकबर अली, अफ़ज़ल, मो. शमीम अहमद, तबरेज ख़ान, लिपिक शाहिद जमाल, शाहिद बिंद वकिल, नजमुल मंजरीन, प्रिया, मौलाना आसिफ, मोहम्मद खुर्शीद अंसारी, मोद्रसीन, अराकीन आदि मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?