To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाज़ीपुर : सुहवल थाना क्षेत्र के अन्तर्गत बीते कुछ दिन पूर्व नाबालिक छात्रा के साथ छेडखानी के मामलें में फरार चल रहे पांच वांछित आरोपियो को पुलिस ने शुक्रवार की सुबह मेदनीपुर तिराहे से गिरफ्तार कर लिया गया। इसके उपरांत पुलिस ने सभी पांचो आरोपियो का मेडिकल मुआयना कराने के बाद उन्हें कडी सुरक्षा में किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया,जहां से उन्हें उनके आरोपो की गंम्भीरता को देखते हुए शहर स्थित राजकीय बाल सुधार गृह भेंज दिया गया ।
पुलिस के अनुसार बीते तीन दिनों पूर्व थाना क्षेत्र के एक गाँव निवासी नाबालिक छात्रा जो अपने घर से अकेले दुकान पर जा रही थी,कि बगल के ही गाँव के पांच किशोर रास्ता सुनसान देख उसका पिछा किए,साथ ही उसे अश्लील फब्तियां कसने लगे,इसपर अकेले आ रही छात्रा ने उन्हें ऐसा न कहने को चेताया।
जिससे उसकी बात पांचो को नागवार लगी,सभी मिलकर उससे छेडखानी करने लगे,जिसके बाद छात्रा ने शोर मचाना शुरू कर दिया,यह देख अपने को पकडे जाने के डर से सभी पांचो मौके से फरार हो गये।रोते विलखते हुए जब घर पहुंची तो यह देख परिजन अवाक रह गये पूछने पर रो रही नाबालिग छात्रा ने परिजनों को पूरी घटना बताई।
जिसके बाद पिडित परिजन अपनी पुत्री को लेकर पांचो आरोपियों के घर पहुंच उनके परिजनों से उनके पुत्रों के किए गये वर्ताव कि शिकायत करते ही उनके परिजन आगबबूला हो मारपीट व जान से मारने की धमकी देते हुए पिडित परिजनों को भगा दिया। जिसके बाद पिडित थाने पहुंच पांचों के खिलाफ छेडखानी का मुकदमा पंजीकृत कराया था।
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक तारावती यादव ने बताया कि मामलें में पांचों आरोपियो को आज हिरासत में लेकर उनका चालान कर उन्हें किशोर न्याय बोर्ड में पेश किया गया। जहाँ से सभी को राजकीय बाल सुधार गृह भेंज दिया गया।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers