ज़िला प्रशासन ने शुरू किया हड़ताली लेखपालों पर कार्यवाही, चार निलंबित

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2018
369

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान

उत्तर प्रदेश: गाजीपुर हड़ताली लेखपालों पर जिला प्रशासन अब कार्यवाही शुरू कर चुका है। गुरुवार को सदर एसडीएम शिवशरणप्पा ने लेखपाल संघ के अध्यक्ष व महामंत्री सहित चार लेखपालों को निलंबित कर दिया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार लेखपालों की बेमियादी हड़ताल को लेकर जिला प्रशासन सख्त तेवर में है।मन जा रहा है किआने वाले दिनों में जिला प्रशासन और लेखपालों की रार बढ़ सकती है।इसके बावजूद भी लेखपालों की तेवर में नरमी और इनके स्वर नही बदले हैं। निलंबित होने वालों लेखपालों में जिला मंत्री रामलखन राम, सदर तहसील अध्यक्ष उदय प्रताप यादव, सदर तहसील मंत्री रमेश राम सहित एक अन्य लेखपाल प्रशांत कुमार शामिल हैं। सदर एसडीएम शिवशरणप्पा ने इस संबंध में  बताया कि इससे पहले हड़ताली लेखपालों का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई साथ ही नोटिस भी जारी की गई थी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?