जौनपुर..हाय हुसैन की सदाओं के बीच पुरानी बाजार सदर इमाम बाड़े में ताज़िया सुपुर्द ए आब

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 09, 2022
323


By : मो0 हारून

जौनपुर : गमगीन मातमी सदाओं के बीच  में आज 10 वी मोहर्रम को सुबह से पुरानी बाज़ार सदर इमामबारगाह के गंजे शहीदा में ताज़िया सुपुर्द - ए - आब किया गया हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे कर्बला के प्यासे शहीद हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके 72 साथियों की शहादत की याद में मोहर्रम की 9 वी को ताज़िया इमाम चौक और इमाम बारगाहो पर रखे जाते है जो दस मोहर्रम को सुबह से सुपुर्द -ए - आब किये जाते है । शिया धर्म गुरु मौलाना ने बताया कि हज़रत इमाम हुसैन अलैहिस्सलाम और उनके परिवार के 72 लोगो को कर्बला के तपते जंगल मे तीन दिनों तक भूखा प्यासा रखकर बर्बता पूर्वक कत्ल कर दिया जिसकी याद में लोग नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को पुरसा पेश करते है ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?