निरीक्षण में दर्जनों कार्यकत्री अनुपस्थित: जिल्हाधिकारी ने दिया कार्यवाही का आदेश

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 13, 2018
392

रिपोर्ट: मारूफ़ अहमद खान

मरदह गाजीपुर ।जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्य ने गुरूवार को क्षेत्र मेंं कई आगनबाड़ी केन्द्रो का औचक निरीक्षण किया और कुछ केन्द्रों का मुख्य सेविकाओ से निरीक्षण कराया इस निरीक्षण में दर्जनों कार्यकत्री व सहायिका उपस्थित रही और कई सेन्टर बंद मिला।

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्य ने गुरुवार को मरदह छेत्र के कई आंगन बाड़ी छेत्रों को औचक निरीक्षण कीया। इसी क्रम में सबसे पहले प्राथमिक विद्यालय कस्बागौर पर संचालित केन्द्र पर पहुंचे तो कार्यकत्री सुमनकला व सहायिका आशा दूबे अनुपस्थित रही।वहीं 3 से 6 वर्ष के बच्चों की संख्या 6 पायी गई केन्द्र पर अनुपस्थित पंजिका को छोड़कर कोई अभिलेख नहीं मिला बच्चों को पोषाहार वितरण किए जाने हेतु मार्निगं स्नैम्स नहीं मिला।आगे केन्द्र बरही गांव  प्रथम व द्वितीय का संचालन प्राथमिक विद्यालय पर संचालित होता है। निरीक्षण के दौरान मात्र 8 बच्चे पाए गये।केन्द्र पर कार्यकत्री बिन्दू सिंह, प्रमिला यादव व सहायिका तारा यादव अनुपस्थित रही, सिर्फ सहायिका धर्मा यादव उपस्थित रही केन्द्र पर पोषाहार का वितरण नहीं किया गया।आगे केन्द्र मरदह प्रथम व द्वितीय का संचालन प्राथमिक विद्यालय पर किया जाता है ।जहां पहुँचने पर निरीक्षण के समय केन्द्र को बंद देख कर जिला कार्यक्रम अधिकारी अवाक रह गये।वहाँ पर तैनात कार्यकत्री शकुंतला मिश्रा, श्वेता सिंह सहायिका रूकमिणी देवी,तिजिया देवी अनुपस्थित रही।इसी क्रम में मुख्य सेविकाओ द्वारा निरीक्षण में नोनरा गांव की कार्यकत्री आशा सिंह ,मरदह गांव कार्यकत्री कान्ती देवी सहायिका गुलौची देवी,कोदई गांव कार्यकत्री ललिता देवी सहायिका शान्ति देवी,ड़ोडसर गांव कार्यकत्री रंजना सिंह सहायिका विद्या देवी,सिगेंरा गांव दितीय कार्यकत्री पुष्पा देवी सहायिका प्रभावती देवी अनुपस्थित पाई गई।

इस सम्बध में जिला कार्यक्रम अधिकारी अमरनाथ मौर्य ने बताया कि केन्द्र निरीक्षण में घोर लापरवाही व पोषाहार वितरण न किए जाने के संर्दभ में प्रभारी बाल विकास परियोजना अधिकारी व सम्बंधित क्षेत्रीय मुख्य सेविकाओ को जिमेदार मानते हुए उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया।तथा प्रभारी सीडीपीओ के संर्दभ में अनुपस्थित कार्यकत्री को लिए कड़ी कार्यवाही का निर्देश दिया।W


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?