जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में त्योहारों को शांतिपूर्वक मनाए जाने के संबंध में धर्मगुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक संपन्न हुई

By: Khabre Aaj Bhi
Aug 06, 2022
253


By : डा0 राजकुमार

गाजीपुर : जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता  एवं पुलिस अधीक्षक रोहन पी.बोत्रे,  की उपस्थिति में मोहर्रम, रक्षाबन्धन त्योहारों को शांतिपूर्वक एवं  भाईचारे के साथ मनाए जाने के संबंध में पुलिस लाईन सभागार में शांति समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित विभिन्न धर्मों के धर्मगुरुओं एवं शांति समिति के सदस्यों से कहा की मोहर्रम का त्यौहार एवं जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से मनाते हुए निकाला जाए । उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को जुलूस के मार्गाे अन्य स्थानों पर साफ सफाई तथा प्रकाश की समुचित व्यवस्था करने का निर्देश दिए। उन्होंने विद्युत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि जुलूस के मार्ग में यदि कोई विद्युत के तार जर्जर व नीचे हो तो उनको तत्काल ठीक कराया जाए तथा मार्गो में  यातायात की समुचित व्यवस्था कराए जाने के संबंध में भी पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया।

जिलाधिकारी ने बैठक में निर्देश दिए कि त्यौहार में कोई भी कोई भी नई परम्परा न लागू की जायेगी, न ही कोई नये स्थानो से जुलूस निकाला जायेगा,  और न ही कोई अस्त्र शस्त्र लेकर जुलूस में भाग लेगा। परंपरागत जुलूस ही निर्धारित स्थानों से निकाले जायेगे। उन्होंने जुलूस के रूट का निरीक्षण भी पुलिस एवं प्रशासन के अधिकारियों को करने के साथ आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश  दिए। 

बैठक में  अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अरूण कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक सिटी गोपी नाथ सोनी, पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आर डी चौरसिया, समस्त उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष एंव अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण तथा शान्ति समिति के सदस्यगण  , एवं जनपद के विभिन्न्न क्षेत्रो से आये विभिन्न  धर्माे के धर्मगुरू उपस्थित थे।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?