To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो0 हारून
जौनपुर : मुहर्रम की पांचवी तारीख को जिले में मजलिस मातम व जुलूस के निकलने का सिलसिला जारी रहा। नौचंदी जुमेरात के कारण सुबह से लोग बाबूपुर स्थित शाह के पंजे इमामबाड़े में पहुंचकर वहां खिचड़ी बनाकर लोगों ने नज्र दिलाई और हजरत इमाम हुसैन अब्बास अलमदार व अन्य शहीदों की याद में नौहा व मातम कर कर्बला के शहीदों को पुरसा दिया।
मुतवल्ली तहसीन शाहिद ने इमामबाड़े में अजादारों को कोई परेशानी न हो इसके लिए पूरी मुकम्मल इंतजाम किया गया था। इस अवसर पर शौकत अली मुन्ना व अन्य लोग मौजूद रहे। वहीं नगर के चहारसू चौराहा स्थित तवक्कल हुसैन के इमामबाड़े से अलम का जुलूस निकला जो अपने कदीम रास्ते से होता हुआ कल्लू के इमामबाड़े पहुंचा यहां से पुन: मख्दूमशाह अढ़न होते हुए तवक्कल हुसैन के इमामबाड़े में जाकर समाप्त हुआ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
27 followers
0 followers
0 Subscribers