बुशरा ने 87% लाकर पुरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त कर जनपद का नाम किया रोशन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 28, 2022
429

By : तनवीर खान

गाजीपुर : मदरसा शिक्षा परिषद लखनऊ द्वारा संचालित उर्दू बोर्ड परीक्षा में फाजिल समकक्ष एम ए में जिले की मोहम्दाबाद तहसील क्षेत्र केे महेशपुर स्थित मदरसा इस्लामिया की छात्रा बुशरा ने 87% लाकर पुरे प्रदेश में दूसरा स्थान प्राप्त  करकेे क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि के लिए क्षेत्र में मुबारकबाद और बधाई देने वालों का ताता लगा हुआ है। मूल रूप से मोहम्मदाबाद के मध्यवर्गीयय परिवार से ताल्लुक रखने वाली बुशरा पुत्री मोहम्मद अंसारी कि इस कामयाबी पर बुधवार को मदरसा इस्लामिया महेशपुर के प्रबंधक मोहम्मद मसूद खान और प्रधानाचार्य शाह सैयद अकमल कादरी के द्वारा मदरसे में मिठाई बांटी गई और खुशी का इजहार किया गया।मैनेजर मकसूद खान ने बुशरा को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?