To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : तनवीर खान
गाजीपुर : शिक्षा के महत्व का वर्णन करना शब्दों में बेहद मुश्किल है,आगामी भविष्य में शिक्षा प्रणाली को और भी बेहतर बनाने के उद्देश्य एवं कक्षा- कक्ष प्रबंधन के विशेष तकनीकों पर प्रकाश डालने हेतु शहर के बंधवा पीर नगर स्थित माउंट लिट्रा जी स्कूल में सीबीएसई नई दिल्ली के सौजन्य से दो दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जनपद में पहली बार C. O. E. सी० बी० एस० ई० प्रयागराज द्वारा शिक्षा प्रणाली पर आधारित प्रशिक्षण कार्यक्रम हेतु माउंट लिट्रा जी स्कूल का चयन किया गया। यह शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 22/07/2022 से आरंभ होकर दिनांक 23/07/022 दिन शनिवार को समाप्त हो गया। दो दिवसीय इस शिक्षक-प्रशिक्षण कार्यक्रम की अध्यक्षता व प्रशिक्षिका सी० बी० एस० ई० की रिसोर्स पर्सन श्रीमती पूनम गौतम (प्रधानाचार्य एम०आर०जयपुरिया स्कूल, लखनऊ) एवं श्रीमती हेमा कालाकोटी (प्रधानाचार्य ए०पी०एस० एकेडमी लखनऊ) के द्वारा की गई।
इस विशेष अवसर पर ज़ी लर्न लिमिटेड (रीजनल ऑफिस नई दिल्ली) के प्रतिनिधि (रिप्रेजेंटेटिव) श्री देवाशीष मजूमदार भी मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers