To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : तनवीर खान
गाजीपुर : एम ० जे ० आर ० पी ० पब्लिक स्कूल जगदीशपुरम गाजीपुर का परीक्षा परिणाम 93 % रहा जिसमें अखिलेश यादव 93.2 % अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , रोहित रंजन श्रीवास्तव 91 % अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान व रमेश कुमार 88.8 % अंक प्राप्त कर तृतीय स्थान पर रहे एवं अक्षत ने 88.6 % व सोनी सुप्रिया ने 88.2 % अंक प्राप्त किये । विद्यालय के रोहित रंजन श्रीवास्तव कम्प्यूटर साइंस में 100 अंक , अखिलेश यादव रसायन विज्ञान में 99 अंक गणित में 97 अंक भौतिकी में 95 अंक गुलनाज फातिमा ने अंग्रेजी में 96 अंक , सौम्या दूबे ने हिंदी में 94 अंक अर्चिता राय ने शारीरिक शिक्षा में 94 अंक , सृजल तिवारी ने बिजनस स्टडीज में 94 अंक , अजान अख्तर ने बायोलॉजी में 93 अंक , निकिता वर्मा इकॉनामिक्स मे 92 एवं अकाउन्टेंसी में 87 अंक प्राप्त किये । विद्यालय के संस्थापक माननीय जगदीश सिंह कुशवाहा व प्रबंधक माननीय राजेश कुशवाहा एवं विद्यालय परिवार सभी छात्र - छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना करता है ।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers