प्रकाश कारकर शिवसेना पूर्व विभाग प्रमुख, की मन की बात

By: Naval kishor
Jul 11, 2018
479


 मुंबई: प्रकाश कारकर शिवसेना पूर्व विभाग प्रमुख, व नगरसेवक २००२ से २०१२ तक आप कितने दिनोंसे शिवसेना से जुड़े, कब जुड़े, क्यों जुड़े ?

मैं शिवसेना में बहुत दिनों से शिवसैनिक के रूप में कार्यरत हूं. माननीय श्री बालासाहेब ठाकरेजी के हिंदुत्व और मराठी मनोविचार के मुद्दों से प्रभावित हुआ.  एक सामान्य शिवसैनिक के रूप में कार्यकर्ता के हिसाब से काम करता रहा और करता रहुंगा.

आप शिवसेना में किस-किस पद पर कार्यरत है?

मैंने शिवसेना में कई पदों पर कार्य किया है. बालासाहेब के समय से ही और उनके आशिर्वाद से जो भी कार्य मिला मैंने किया. फिर नगरसेवक २००२ से २०१७ तक बनने का मौका मिला. उद्धव ठाकरे साहब के सहमती से २०१६ में मुझे विभाग प्रमुख के रूप में नियुक्त किया गया और इसे अपनी कार्य कुशलता से और कर्तव्यनिष्ठता से काम कर रहा हूं.

आपको बालासाहेब से क्या प्रेरणा मिली और उद्धवजी का मार्गदर्शन से क्या अनुभव हुआ?

बालासाहेब ठाकरे से हमें बहुत ही प्ररणा मिली उनसे बहुत अनुभव भी मिला. अगर वो आज होते तो हमें और भी अनुभव मिलता. उद्धव साहब के मार्गदर्शन से ही आज काम कर रहा हूं.।

आपने अपने कार्यकाल में एवं वर्तमान कार्यकाल में क्या क्या समाजकार्य किए?

मैं जबसे शिवसैनिक बना तब से मैं सभी लोगों के लिए उनके समस्या का निदान कर रहा हुं. चाहे वह समाज से जुड़े हो या मानवता के आधार पर सभी धर्मों के लोगों से मुझे अच्छा सहयोग मिल रहा है. वर्तमान में मैं महा आरोग्य शिबिर दहिसर, ठाणे, बोरीवली में ाqकया था.  उस शिबिर में माननीय शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे साहब जी भी आए. दहिसर विधानसभा के अंतरगत जिला स्तर पर १५० जोड़ीयों का सामुहीक विवाह का आयोजन किया उससे गृहवस्तु से जुड़ी जरुरी सामान दिया एवं सभी का सत्कार किया.बोरिवली में एक आयोजन में गुणवंत विद्यार्थियों को शैक्षणिक साहित्य का वितरण किया और उनका भी सत्कार किया. 

हर साल आयएएस की परिक्षा दी जाती है जिसमें २००-३०० विद्यार्थी आते है और वो इसका लाभ लेते हैं?

डॉ.दिपक सावंत के माध्यम से ४५० लोगों का मोतिया बिंदू की जांच एवं शस्त्रक्रिया की जिसमें  डॉ योगेश शाह उन्होंने प्रâी चेकअप चार्ज में सहयोग दिया. 

शिव आरोग्य वाहिनी और मनपा के डॉक्टर हर वार्ड में जाकर उपचार करते है. जेष्ठ नागरिकों को सम्मान और सत्कार करते हैं.ऐसे कई छोटे-मोटे सामाजिक कार्य हमारे एवं उद्धव साहब और दिपक सावंतजी के मार्गदर्शन से करते रहते हैं.

आपका लड़का मुंबई महानगरपालिका का चुनाव जीतकर नगरसेवक बना और मनपा सदस्य भी है इससे आपको क्या महसूस होता है?

मुझे याद है वह पल जब मैं शिवसैनिक, कार्यकर्ता बना फिर नगरसेवक...विभाग प्रमुख और अब उसी शिवसेना एवं हिंदु हृदयसम्राट बालासाहेब ठाकरे जी के आशिर्वाद से उद्धव साहब के मार्गर्दन में मेरा लड़का भी मुंबई मनपा का नगरसेवक बना मैं अपने आप पर गर्व अनुभव करता हूं.  

आनेवाला विधानसभा लोकसभा चुनाव में आप क्या भुमिका निभाएंगे और अगर आपको शिवसेना प्रमुख चुनाव की टिकट देती है तो आप चुनाव लड़ेंगे क्या?

आनेवाला विधानसभा लोकसभा चुनाव में हम जमकर काम करेंगे. हमारी कोशिश यही रहेगी कि शिवसेना का ही उम्मेदवार आए और सत्ता में शिवसेना ही आएगी. यह हमारा अटूट विश्वास है. रही बात हमारी चुनाव में खड़ा होने की तो पार्टी प्रमुख का जो भी आदेश होगा हम वो करेंगे और जरुर जीतेंगे. वैसे हम ाqटकट लेने के इच्छुक नहीं है. जहां तक चुनाव का सवाल है तो हम सभी शिवसैनिक कार्यकर्ता का कोई फिल्ड नहीं होता हमलोग अपने कर्म से बिनधास्त होकर कार्य करते हैं. वही करेंगे. वैसे तो हम युती नहीं चाहते है लेकिन कमान्डर जो भी निर्णय लेंगा हम स्विकार करेंगे.प्रकाश कारकर शिवसेना कायॅकतॉ का कोइ फिल्ड नहीं होता? शिवसेना कमांडर का जो भी आदेश होगा सर आंखों पर 

प्रकाश कारकर   २०० से  ३०० तक ऐसा  के वीद्याथीॅ हर साल परीक्षा पूवॅ मुफ्त मे लेते हैं ट्रेनिंग शिवसेना कॅम्प दहीसर से म  शिवसेना के शेर दिल रखनेवाले एवम कायॅ सम्राट पूवॅ नगरसेवक व पूवॅ विभाग प्रमुख श्री प्रकाश कृष्णा कारकर जो की अपने आप मे समाज कायॅके लिए हर सम्भव करने के लिए आतुर रहते हैं! जो २००२ से नगरसेवक रह चुके हैं


Naval kishor

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?