डाक्‍टर्स डे के अवसर पर रक्‍तदान शिविर का अयोजन

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2022
159

By : तनवीर खान

गाजीपुर : डाक्‍टर्स डे के अवसर पर आज शुक्रवार को सिंह लाइफ केयर हास्पिटल के ब्‍लड बैंक एवं कम्‍पोनेंट सेंटर में स्‍वैच्छिक रक्‍तदान शिविर का अयोजन किया गया। इस मेगा कैम्‍प का शुभारंभ हास्पिटल के निदेशिका डा. अनुपमा सिंह ने दीप प्रज्‍जवलित करके किया। इस मौके पर 2एमए, 2डीए, एमएमडी, एनआईएमए एवं एचएमआईए के चिकित्‍सक सदस्‍यों ने रक्‍तदान शिविर में रक्‍तदान किया। सिंह लाइफ केयर हास्पिटल गाजीपुर के वरिष्‍ठ सर्जन डा्. राजेश सिंह ने बताया कि रक्‍तदान महादान होता है। एक व्‍यक्ति के रक्‍तदान से तीन जरुरतमंद व्‍यक्तियों की जान बचायी जा सकती है। रक्‍त के विभिन्‍न कम्‍पोनेंट से रक्‍त संबंधित विभिन्‍न बिमारियों का निदान किया जा सकता है। इस अवसर पर सभी आगंतुक चिकित्‍सकों ने रक्‍तदान कर उसके उद्देश्‍य के बारे में बताया कि रक्‍तदान से रक्‍त के जरुरतमंद लोगों को कही बाहर जाना नही पड़ेगा। अपने शहर में ब्‍लड की जरुरत पूरी हो सकेगी। आज इस मेगा कैम्‍प में कुल 31 लोगों ने रक्‍तदान किया। जिनको रक्‍तदान का प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। इस कार्यक्रम का समापन अस्‍पताल के वरिष्‍ठ सर्जन डा. राजेश सिंह ने सभी आये हुए चिकित्‍सकों आगंतुकों एवं मीडिया कर्मियों का धन्‍यवाद एवं आभार व्‍यक्‍त कर के किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?