To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : मो, हारुन
जौनपुर : लाइनबाजार थाना क्षेत्र के जौनपुर-प्रयागराज हाईवे पर सीहीपुर गांव में सरकारी जमीन पर निर्माण करके एक जूनियर हाईस्कूल चलाया जा रहा है। गुरूवार को ज्वाइंट मजिस्टेªट हिमांशु नागपाल, सीओ सीटी जीतेन्द्र दुबे भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर उक्त जमीन को कब्जे में लेते हुए सरकारी बोर्ड लगा दिया गया। इस जमीन की कीमत 30 करोड़ रूपये बतायी जा रही है। वर्तमान स्कूल सत्र समाप्त होने के बाद इस स्कूल पर बाबा का बुलडोजर भी चलेगा।
एसडीएम सदर हिमांशु नागपाल ने बताया कि सदर तहसील क्षेत्र के सीहीपुर गांव में सरकारी जमीन पर जनक कुमारी जूनियर हाईस्कूल के नाम से कुछ कमरों में स्कूल चलाया जा रहा है। पूर्व में यह जमीन सरकारी थी जिस पर स्कूल प्रबंधक ने फर्जी तरीके से स्कूल का नाम दर्ज करा लिया था। जिसे धारा 38 के तहत उपजिलाधिकारी न्यायालय सदर द्वारा खारिज करके पुनः सरकार के खाते में दर्ज कर दिया गया है। यह जमीन करीब छह बीघा है तथा इसकी कीमत 30 करोड़ रूपये आकी गयी है। इस जमीन पर भविष्य में सार्वजनिक कार्य में उपयोग में लाया जायेगा। वर्तमान स्कूल सत्र समाप्त होने के पर स्कूल को ध्वस्त कर दिया जायेगा। गुरूवार को उक्त स्कूल के सामने सरकारी बोर्ड भी लगाया गया है।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers