प्रतिभा ने अपने प्रथम प्रयास में ही जिले का नाम रोशन किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jul 01, 2022
178

गाजीपुर : वरिष्‍ठ पत्रकार सिंहासन यादव की छोटी बेटी प्रतिभा यादव का चयन अर्थ एवं संख्‍या प्रभाग, राज्‍य नियोजन संस्‍थान उ.प्र. के अर्थ एवं संख्‍याधिकारी के पद पर उ.प्र. लोक सेवा आयोग द्वारा किया गया है। लोकसभा आयोग द्वारा दिनांक 29-06-2022 को देरशाम परिणाम घोषित किया गया। प्रतिभा ने अपने प्रथम प्रयास में ही 25 सफल अभ्‍यर्थियो में स्‍थान बनाकर जिले का नाम रोशन किया है। प्रतिभा की सफलता पर परिवार तथा क्षेत्रवासियो द्वारा अपार हर्ष व्‍यक्‍त किया गया। प्रतिभा ने अपनी सफलता का श्रेय मां इन्‍द्रावती देवी व पिता सिंहासन यादव जो बाल विकास परियोजना अधिकारी के पद पर कार्यरत है। भाई विशाल यादव एवं समस्‍त शिक्षको को दिया है। प्रतिभा ने हाईस्‍कूल तथा इंण्‍टरमीडिएट की शिक्षा लूदर्स कान्‍वेंट गर्ल्‍स इंटर कालेज गाजीपुर से ग्रहण करने के पश्‍चात बीएससी तथा एमएससी की पढाई काशी हिंदू विश्‍वविद्यालय से की है। प्रतिभा शुरू से ही मेधावी छात्रा रही है तथा समस्‍त परीक्षाएं प्रथम श्रेणी में उत्‍तीर्ण किया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?