लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ

By: Izhar
Jun 30, 2022
167


गाजीपुर : लोक भवन में आयोजित वृहद ऋण मेला, वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ, लाभार्थियों से सीएम संवाद कार्यक्रम का सजीव प्रसारण एन आई सी सभागार में दिखाया गया। जिसमें जिलाधिकारी एम. पी. सिंह, अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल, उपायुक्त उद्योग अजय गुप्ता, एल डी एम सूरजकांत, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी वी0के0 सिंह व मौके पर उपस्थित 08 लाभार्थी वर्चुअल जुड़े। जनपद में विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कुल 1661 लाभार्थियों में कुल 4133.41 लाख का ऋण/स्वीकृति पत्र वितरण किया गया।  

सीएम योगी आदित्यनाथ ने लोकभवन से वृहद ऋण मेला के अंतर्गत 1.90 लाख हस्तशिल्पियों, कारीगरों, छोटे उद्यमियों को ₹16 हजार करोड़ का वर्चुअल ऋण वितरण व वर्ष 2022-23 की ₹2.35 लाख करोड़ की वार्षिक ऋण योजना का शुभारम्भ किया। एन.आई.सी. में विभिन्न रोजगार परक योजनाओं के लाभार्थियों को जनप्रतिनिधियों व अफसरों ने ऋण वितरण के स्वीकृत पत्र दिए। ऑनलाइन रोजगार संगम ऋण मेले में जिलाधिकारी एम. पी. सिंह, एवं अध्यक्ष नगर पालिका परिषद सरिता अग्रवाल ने संयुक्त रूप से  पीएम रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना से इलेक्ट्रिक एण्ड इलेक्ट्रॉनिक्स रिपेयरिंग हेतु संतोष कुमार राम को रू0 10 लाख, वेल्डिंग वकर्स हेतु सौरभ गुप्ता को रू0 10 लाख , मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना मे मिल्क प्रोडक्ट्स हेतु अंशुमान सिंह को रू0 10 लाख, प्रिन्टिग प्रेेस हेतु शालिनी गुप्ता को रू0 10 लाख, एक जनपद एक उत्पाद वित्त पोषण हेतु सहायता योजना में जूट वाल हैगिंग हेतु अंजू बब्लू सोनकर को रू0 05 लाख, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना में मोबाईल शॉप हेतु हरिओम कश्यप को रू0 1.70 लाख, ई रिक्शा हेतु मो0साजिद को रू0 1.34 लाख तथा मुख्यमंत्री माटी कला योजनान्तर्गत माटी कला हेतु फेकू प्रजापति को रू0 1.50 लाख का सांकेतिक चेक प्रदान किया गया। इसी क्रम में जनपद में विभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत कुल 1661 लाभार्थियों में कुल रू0 4133.41 लाख का ऋण/स्वीकृति पत्र वितरण किया गया। जिलाधिकारी एम पी सिंह ने  रोजगारपरक योजनाओं के लाभार्थियों को प्राप्त ऋण का सदुपयोग कर स्वाबलंबी एवं आत्मनिर्भर बनने की शुभकामनाएं दी।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?