जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न

By: Izhar
Jun 29, 2022
225

गाजीपुर : जिलाधिकारी एम पी सिंह  की अध्यक्षता में जिला पंचायत  सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण एवं दस्तक अभियान के सफल आयोजन हेतु अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने 1 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान तथा 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाने का निर्देश दिया । जिलाधिकारी ने कहा कि संचारी रोगों के नियंत्रण अभियान में सभी विभागों के अधिकारी समन्वय स्थापित करते हुए अपने दायित्यों का निर्वहन करें। उन्होंने अधिकारियों से संचारी रोग नियंत्रण अभियान हेतु  तैयार माइक्रोप्लान के तहत कार्रवाई करने के निर्देश दिए।

जिलाधिकारी ने जिला पंचायत  सभागार में आयोजित  अंतरविभागीय अधिकारियों की बैठक में कहा कि 01 से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण माह अभियान और 16 से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा। इस माह में बरसात होने से संचारी रोग मलेरिया, फाइलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया, दिमागी बुखार आदि होने का खतरा बना रहता है। इसकी रोकथाम और नियंत्रण के लिए सभी विभागों के अधिकारी सफाई रखने और लोगों को जागरूक करने के लिए कार्य करें। उन्हें जो जिम्मेदारी दी गयी है उसका पूरी तरह से निर्वहन करें। जिलाधिकारी  ने कहा कि संचारी रोग नियंत्रण कार्यक्रम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्राथमिकता वाले कार्यक्रमों में एक है। इसलिए सभी अधिकारी इसमें रुचि लेते हुए अभियान को सफल बनाएं।जिलाधिकारी ने पंचायतीराज विभाग को निर्देशित किया गया कि झाड़ी कटान, हैंडपंप रिपेयर, हैंडपंप प्लेटफार्म रिपेयर, एंटिलार्वा/फॉगिंग कार्यवाही, ग्रामीण क्षेत्रो में नालियो की सफाई का कार्य प्रमुखता से और प्रभावी ढंग से कराया जाए। इसमे ग्राम प्रधानों का सहयोग लिया जाए। इसी प्रकार अन्य सहयोगी विभागों तथा नगर पालिका द्वारा वार्डों में फागिंग, लारर्वा साइडल छिड़काव व कूड़ा उठान, नाला नालियों की सफाई कराई जाएगी। कृषि एवं सिंचाई विभाग द्वारा जमे हुए पानी में मच्छरों के प्रजनन को रोकना तथा सिंचाई के वैकल्पिक उपायों पर अपनी तकनीकी सलाह देना, मच्छर रोधी पौधों का उगाया जाना, नहरो तथा तालाबों के किनारे उगी वनस्पतियों को प्रत्येक पखवाड़े से हटाना, खेतों में मच्छरों के प्रजनन को रोकने, उन्होने सूअर बाड़ों को आबादी से दूर व्यवस्थित करने के निर्देश देते हुए स्कूलों में बच्चों को सफाई के प्रति जागरूकता एवं प्रतियोगिता  कराने को कहा। उन्होंने मलिन बस्तियों में नियमित सफाई, फॉगिंग, सॉलिड वेस्ट प्रबंधन, शुद्ध पेयजल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के भी आदेश दिए। कुत्ता, सियार, साप, बन्दर एंव अन्य जानवरो के काटने पर लगने वाले निःशुल्क इंजेक्शन की उपलब्धता प्रत्येक स्वास्थ्य केन्द्रो पर  सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया तथा कहा प्रत्येक  पंचायत भवनो पर वाल पेटिंग के माध्यम से इसका प्रचार प्रसार किया जाये । उन्होने कहा कि 16 जुलाई से 31 जुलाई तक शुरू होने वाले दस्तक अभियान में मेडिकल टीमें घर-घर संक्रामक रोगों से ग्रस्त मरीजों की पहचान करेंगी। टीम रोगियों को चिह्नित कर उन्हें दवा देगी और जरूरी होने पर अस्पताल में भर्ती भी कराएगी। अभियान मे कुपोषित बच्चों की जानकारी भी जुटाई जाएगी। दस्तक अभियान के तहत टीबी के लक्षण वाले मरीजों को खोजकर उनकी जांच कराई जाएगी। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डी पी सिन्हा, के0के0 वर्मा, जिला मलेरिया अधिकारी एंव समस्त सम्बन्धित विभाग के अधिकारीगण मौजूद रहे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?