आम से लदी पिकअप की टक्कर से बाइक सवार पति-पत्नी की मौत

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 28, 2022
215


By : मो0 हारुन

जौनपुर : सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में हाईवे पर बहरा गांव के पास मंगलवार की सुबह बाइक सवार दंपती को तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने टक्कर मार दी। इस घटना में पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जौनपुर सिंगरामऊ थाना क्षेत्र में नवनिर्मित हाईवे पर बहरा गांव के पास मंगलवार की सुबह सात बजे बाइक और पिकअप में भिड़ंत हो गई। इस दौरान मौके पर ही बाइक सवार पति-पत्नी की मौत हो गई

घनश्यामपुर पुलिस चौकी क्षेत्र बडेरी निवासी सुभाष सिंह (48) अपनी पत्नी नीलम सिंह (45) के साथ ढकवा की तरफ से घर जा रहे थे बाइक सवार दंपती हाईवे पर बहरा के समीप पहुंचे थे, तभी पीछे से आ रही तेज रफ्तार आम लदी पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार पति-पत्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्हें बाहर निकाला और स्थानीय पुलिस को सूचना दी पुलिस पहुंची और दंपती को बदलापुर सीएचससी भेजा गया। जहां चिकित्सकों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। पिकअप को पुलिस ने जब्त कर लिया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?