चला था स्वास्थ्य केंद्र के लिए लेकिन रास्ते में एंबुलेंस में हुआ प्रसव

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 24, 2022
189

ग़ाज़ीपुर :108 नंबर के एंबुलेंस लगातार गर्भवती या प्रसव पीड़ा से पीड़ित महिला के लिए जीवनदायिनी बनती जा रही है। ऐसा ही कुछ देखने को मिला गुरुवार को ग्राम पंचायत सकरा ब्लॉक सदर जहां से गर्भवती को स्वास्थ्य केंद्र तक पहुंचाने के लिए कॉल आया। जिसके बाद बताए गए लोकेशन पर ईएमटी और पायलट एंबुलेंस लेकर पहुंचे और जैसे ही स्वास्थ्य केंद्र के लिए कुछ दूर बढे गर्भवती की प्रसव पीड़ा बढ़ गई। जिसके चलते एंबुलेंस को वहीं पर रोक कर एंबुलेंस के अंदर ही प्रसव कराना पड़ा।

108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि ग्राम पंचायत सकरा ब्लॉक सदर की रहने वाली गर्भवती अनीता पत्नी शिव शंकर कि प्रसव पीड़ा को देखते हुए इस गांव से फोन आया। जिसके बाद इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल संदीप यादव और पायलट कपिल देव सिंह के द्वारा बताए गए लोकेशन पर एंबुलेंस पहुंची। वहां से गर्भवती को लेकर स्वास्थ्य केंद्र के लिए चली लेकिन रास्ते में प्रसव पीड़ा बढ़ जाने के कारण एंबुलेंस को सड़क किनारे लगा कर परिवार की महिलाओं और इमरजेंसी मेडिकल टेक्निकल संदीप यादव की तत्परता से प्रसव कराया गया। जिसके पश्चात जच्चा और बच्चा को जिला महिला अस्पताल में एडमिट कराया गया जहां पर डॉक्टरों ने दोनों को स्वस्थ बताया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?