जनपद में पांच क्षेत्राधिकारियो का स्‍थानानंतरण

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 23, 2022
211

गाजीपुर : पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह ने जिले में कानून व्‍यवस्‍था को चुस्‍त-दुरूस्‍त करने के लिए पांच क्षेत्राधिकारियो का स्‍थानानंतरण किया है। जिसमें क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा गौरव कुमार को क्षेत्राधिकारी नगर बनाया गया है, इसके साथ वह यातायात, चुनाव , कोरोना सेल, कंट्रोल रूम, यूपी 112 का भी कार्य देखेंगे। क्षेत्राधिकारी मुहम्‍मदाबाद रविंद्र कुमार वर्मा को क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा बनाया गया इसके साथ वह लाइन कार्यालय आरपीसी व अपराध का कार्य देखेगें। क्षेत्राधिकारी जमानियां हितेंद्र कृष्‍ण को क्षेत्राधिकारी सैदपुर बनाया गया है। श्‍यामबहादुर सिंह को क्षेत्राधिकारी मुहम्‍मदाबाद बनाया गया है। क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद विजयानंद साही को क्षेत्राधिकारी जमानियां व क्षेत्राधिकारी सैदपुर बलराम को क्षेत्राधिकारी कासिमाबाद बनाया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?