जिलाधिकारी एम0 पी सिंह की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों संग आई जी आर एस की समीक्षा बैठक सम्पन्न हुआ

By: Izhar
Jun 23, 2022
162

गाजीपुर : जिलाधिकारी एम0 पी सिंह की अध्यक्षता में समस्त विभागीय अधिकारियों संग आई जी आर एस की समीक्षा बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने आई जी आर एस पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो के निस्तारण एंव पेंण्डिग शिकायतो एंव निर्धारित समयान्तराल में निस्तारण न किये जाने पर डिफाल्टर हुए शिकायत पत्रो की विभागवार विस्तारपूर्वक समीक्षा की। समीक्षा मे दौरान कई विभागो द्वारा शिकायतो का समय से निस्तारण न किये जाने पर  शिकायत पत्र डिफाल्टर हो जाने के कारण नाराजगी व्यक्त करते हुए सख्त निर्देश दिया कि इस तरह की लापरवाही कदापि क्षम्य नही होगी। उन्होने कहा कि आई जी आर एस पोर्टल की समीक्षा सीधे मुख्ममंत्री कार्यालय/शासन स्तर से की जाती है। अधिकारी इस पर प्राथमिकता के तौर पर ध्यान देते हुए प्राप्त शिकायतो का निस्तारण निर्धारित समयान्तराल में गुण दोष के आधार पर करते हुए सम्बन्धित शिकायतकर्ता से सहमती के तौर पर फीड बैक के रूप में हस्ताक्षर भी करायेगे तथा संतुष्ट न होने पर कारण भी लिखेगे।  अधिकारी  इसके लिए एक लिपिक स्तर कर्मचारी को आइ जी आर एस पोर्टल का प्रभारी नियुक्त करते हुए प्रतिदिन सुबह दोपहर शाम प्राप्त शिकायतो का संज्ञान लेगे इसमे किसी प्रकार ढिलाई बरदास्त नही की जायेगी। उन्होने निर्देश दिया कि अधिकारियों कि किसी प्रकार का गलत व अनियमित  भुगतान तथा गलत निस्तारण कत्तई न करेगे अन्यथा वे बक्शे नही जायेगे। बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 हरगोविन्द ,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डी पी सिन्हा, के0के0 वर्मा अन्य संबंधित विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी एम ओ वाई सी उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?