अग्निपथ योजना के सम्बंध में हो रहे विरोध प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में शांति व्यवस्था को लेकर आईजी-कमिश्नर ने शहर के विभिन्न संवेदनशील जगहों पर भ्रमण किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 20, 2022
151


गाजीपुर : सशस्त्र सेनाओं में भर्ती हेतु अग्निपथ योजना के सम्बंध में हो रहे विरोध एवं प्रदर्शन के दृष्टिगत जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के दृष्टिगत आज दिनांक 20-06-2022 को मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी दीपक अग्रवाल, पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन के.सत्यनारायण, जिलाधिकारी एम.पी. सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, उप जिलाधिकारी सदर प्रतिभा मिश्रा, द्वारा भारी पुलिस बल के साथ  रेलवे स्टेशन, रोडवेज, बस स्टैंड (लंका), महुआबॉग एवं शहर के विभिन्न क्षेत्रों एवं संवेदनशील जगहों पर भ्रमण किया गया तथा आने जाने वाले यात्रियो से पूछताछ की गई। पुलिस महानिरीक्षक वाराणसी जोन एवं पुलिस अधीक्षक गाजीपुर  द्वारा स्टेशन पर रहकर स्वयं के नेतृत्व में प्लेटफार्माे व कई ट्रेनों मे चेकिंग अभियान चलाया गया तथा ट्रेनों को  गाजीपुर रेलवे स्टेशन से अपने गन्तव्य स्थलों के लिए सकुशल रवाना किया गया। 



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?