जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव द्वारा बच्चों को विद्यालय आगमन पर तिलक लगाकर स्वागत किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 17, 2022
215


By : तनवीर खान

गाजीपुर : आज दिनांक 17.06. 2022 को क्रमशः उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज द्वितीय एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय रायगंज विद्यालय नगर क्षेत्र में श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी श्री हेमंत राव द्वारा बच्चों को विद्यालय आगमन पर उनको तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा योगाभ्यास कराया गया साथही अभिभावकों से श्रीमान जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी महोदय ने अपील किया है कि वह अधिक से अधिक विद्यालय में बच्चों का नामांकन कराएं बच्चों को विद्यालय में भेजें। श्रम विभाग द्वारा संचालित श्रम कार्ड के लिए भी उन्होंने अभिभावकों को जागरूक किया बच्चों को उपहार स्वरूप किताबें पेन कॉपियों भेट किया। उक्त अवसर पर खंड शिक्षा अधिकारी नगर श्री आलोक यादव जी वार्ड सभासद श्री कुंवर बहादुर सिंह जी संकुल प्रभारी पीयूष श्रीवास्तव अदनान अहमद एवं दोनों विद्यालय  के समस्त स्टाफ उपस्थित थे ।अंत में विद्यालय के प्रधानाध्यपिका फरजाना बेगम एवम परवीन बेगम ने सभी का आभार व्यक्त किया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?