यूनियन बैंक की गाजीपुर शाखा में हुआ गोल्ड लोन प्वाइंट का शुभारंभ

By: Izhar
Jun 16, 2022
155

गाजीपुर : दिनांक 15.06.2022 को गाजीपुर (ई-कार्पाेरेशन) शाखा में गोल्ड लोन प्वाइंट का उद्घाटन यूनियन बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री धर्मेंद्र राजोरिया द्वारा किया गया। इस अवसर पर मीडिया बंधुओं से संवाद करते हुए उन्होने बताया की यूनियन बैंक जनपद गाजीपुर में अग्रणी बैंक की भूमिका का निर्वहन कर रहा है तथा लोगों की आवश्यकता को देखते हुए गाजीपुर शाखा में गोल्ड लोन हेतु प्वाइंट का शुभारंभ किया जा रहा है । इस पॉइंट के खुलने से सभी प्रकार के ग्राहक अपनी आवश्यकता अनुसार मात्र दो घंटे के अंदर आकर्षक दर पर गोल्ड लोन प्राप्त कर सकते हैं । इस सेवा हेतु मात्र सौ रुपये का प्रसंस्करण शुल्क लिया जाएगा । इस अवसर पर श्री राजोरिया जी ने बताया की यूनियन बैंक में ग्राहकों की आवश्यकतानुसार हर प्रकार के ऋण उत्पाद उपलब्ध हैं । उन्होने बैंक के डिजिटल उत्पादों के बारे में भी विस्तृत जानकारी दी तथा उपस्थित ग्राहकों के प्रश्नों का भी उत्तर दिया। इस अवसर पर अग्रणी जिला प्रबन्धक श्री सूरजकान्त, क्षेत्रीय कार्यालय के अधिकारी, गाजीपुर शाखा के सभी कर्मचारी तथा ग्राहक बंधु उपस्थित रहे ।




Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?