वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 14, 2022
192


गाजीपुर: वाराणसी परिक्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक के. सत्य नारायण ने मंगलवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम सलामी ली गई। इसके बाद आई जी ने कार्यालय के विभिन्न शाखाओं का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम कार्यालय में मौजूद पेशी श्रेष्ठ का निरीक्षण के दौरान विभिन्न अपराधों से संबंधित रजिस्टर तथा रजिस्टर में अंकित विभिन्न अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी ली।रजिस्टर को सुव्यवस्थित ढंग से रखने के लिए संबंधित को निर्देशित किया। इसके बाद मीडिया सेल आईजीआरएस सेल तथा शिकायत प्रकोष्ठ में मौजूद कर्मचारियों से उनके कार्यों के संबंध में जानकारी लेते हुए जिम्मेदारीपूर्वक कार्यों का निर्वहन करने का निर्देश दिया। आईजीआरएस में पेंडिंग शिकायतों के बारे में जानकारी लेते उन्हें समय से तथा गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की बात कही। सीसीटीएनएस, विशेष किशोर इकाई, प्रधान लिपिक कार्यालय, अंकिक शाखाओं का भी निरीक्षण करते हुए कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी लेते हुए संबंधितों को आवश्यक-दिशा निर्देश दिया। कहा कि साफ-सफाई पर विशेष ध्यान रखा जाए। इससे पूर्व सर्वप्रथम आईजी रेंज वाराणसी ने सलामी ली। इस मौके पर पुलिस रामबदन सिंह सहित अन्य पुलिस अधिकारी और कर्मी मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?