To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
गाजीपुर : श्रीमती अन्नपूर्णा देवी मा0 शिक्षा राज्य मंत्री भारत सरकार ने आज जनपद के विभिन्न परियोजनाओं एवं कार्यो का स्थलीय निरीक्षण किया जिसमे प्रातः 8.30 बजे महराजगंज स्थित हेल्थ एण्ड वेेलनेस सेन्टर का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान प्रभारी चिकित्सक से मरीजो के बारे में जानकारी ली तथा तुलसीसागर में जनसेवा केन्द्र का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान जनसेवा केन्द्र के संचालक को निर्देशित किया कि कोई भी व्यक्ति को जन सेवा केन्द्र पर किसी प्रकार की समस्या नही होनी चाहिए। भारत सरकार एवं उ0प्र0 सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को आमजनमानस में प्रचार-प्रसार किया जाय। उसके उपरान्त मलिन बस्ती तुलसीसागर में बनाये गये प्रधानमंत्री आवास का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पात्र लाभार्थियों से मा0 मंत्री जी ने वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुना। निरीक्षण के समय वहां बनाये गये सामुदायिक शौचालय के पास स्नानघर न बनाये जाने की शिकायत वहां की महिलाओं ने मा0 मंत्री जी से की इस पर मा0 मंत्री ने सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र ही स्नानघर बनवाने का निर्देश दिया तथा साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके पश्चात ग्राम पंचायत परमेठ मे बनाये जा रहे अमृत सरोवर का निरीक्षण कर वृक्षारोपण भी किया तथा ग्रामवासियों से उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी लेते हुए मा0 मंत्री जी ने सरकार की योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी भी दी। ग्राम ब्राम्हणपुरा, करण्डा मे इंग्लिश मीडियम प्राइमरी स्कूल का स्थलीय निरीक्षण करने के दौरान शिक्षा में गुणवत्ता लाने एवं साफ-सफाई रखते हुए माडल स्कुल बनाया जाय। मा0 मंत्री जी ने जिला चिकित्सालय गाजीपुर में पहुचकर , ओ0पी0डी0, पोषण पूनर्वास केन्द्र, इमरजेन्सी वार्ड का स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पोषण पुनर्वास एवं इमरजेन्सी वार्ड में भर्ती मरीजो से वार्ता करते हुए उनकी समस्याओं एवं दवाओं के बारे में जानकारी ली। इस अवसर पर जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह, पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य चिकत्साधिकारी डा0हरगोविन्द, मुख्य विकास अधिकारी श्रीप्रकाश गुप्ता, जिला विकास अधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, परियोजना निदेशक एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers