गंगा नहाने गये 3 युवक और 1युवती डूबने से गांव में मचा हड़कम्प

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 10, 2022
248


गाजीपुर : मुहम्मदाबाद कोतवाली क्षेत्र के सेमरा गंगा घाट पर शुक्रवार की   सुबह नहाने गये 3 युवक और 1 युवती  डूब गए।  गंगा नदी में चार लोगों के डूबने से हड़कम्प मच गया।हादसा उस वक्त हुआ जब सभी गंगा नहा रहे थे।नदी में डूबने वाले सभी लोग आपस मे रिश्तेदार हैं।घटना मुहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के सेमरा गांव की है।गंगा में डूबे एक युवक का शव बरामद कर लिया है।जबकि तीन की तलाश जारी है।बताया जा रहा है कि सेमरा गांव में रहने वाले धर्मेंद्र उपाध्याय के घर मे बर्थ डे कार्यक्रम था।जिसमे कई रिश्तेदार शामिल होने के लिए आये थे।इन्ही में से अंकित तिवारी पुत्र प्रविण तिवारी (15) निवासी सुरहुरपुर   गोहना मुहम्मदाबाद जनपद आजमगढ़, सारिका तिवारी पुत्री प्रविण तिवारी (16) निवासी सुरहुरपुर गोहना मुहम्मदाबाद जनपद आजमगढ़ , जय सिंह शर्मा पुत्र कवलधारी (40) निवासी वर्मनपुर चंदवक जनपद जौनपुर और ओम शर्मा  पुत्र जय सिंह शर्मा  (14) गंगा में स्नान करने गए थे।गंगा नहाते समय चारों नदी में डूब गए।डूबने वाले अंकित और सारिका भाई बहन हैं।जबकि जय शर्मा और ओम शर्मा पिता पुत्र हैं।घटना से गांव में कोहराम मचा हुआ है। सूचना पर एसडीएम मुहम्मदाबाद आशुतोष कुमार, पुलिस क्षेत्राधिकारी रविंद्र कुमार वर्मा और कोतवाली प्रभारी अशोक मिश्र पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंच गए। गोताखोरों की मदद से डूबे लोगों की तलाश शुरु कराया। बाद में जिलाधिकारी एमपी सिंह और पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने परिजनों से घटना के संबंध में पूछताछ की।संबंधितों को डूबे लोगों की गंभीरता से तलाश कराने का निर्देश दिया। पुलिस ने नदी में डूबी एक बॉडी रिकवर की है।जबकि तीन की तलाश जारी है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?