राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान गाजीपुर के तत्वाधान में रोजगार मेला 10.06.2022 को आयोजित

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 09, 2022
170

गाजीपुर : निदेशक प्रशिक्षण एवं सेवायोजन, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशानुसार  दिनांक 10.06.2022 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, तुलसीपुर, गाजीपुर में जिला सेवा योजन कार्यालय, गाजीपुर एवं राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण, संस्थान गाजीपुर  के तत्वाधान में रोजगार मेला दिनांक 10.06.2022 को पूर्वान्ह् 11.00 से अपरान्ह् 03 बजे तक आयोजित किया जायेगा। इस मेंले में विभिन्न कम्पनियां/नियोजक प्रतिभाग करेंगे। प्रतिभागी कम्पनियों में मुख्य रूप से स्न्.टम् ळतवनच।सूंतए त्ंरंेजींद तथा अन्य प्रतिभाग करेंगी। अभ्यर्थी रोजगार मेला में प्रतिभाग करने हेतु अपने समस्त शैक्षिक योग्यता/आई0टी0आई0 के मूल प्रमाण पत्रों व प्रत्येक प्रमाण पत्र की दो-दो छायाप्रति के साथ मास्क लगाकर कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये उक्त मेंले में प्रतिभाग करना सुनिश्चित करें, उक्त हेतु कोई भी यात्रा भत्ता/अन्य भत्ता देय नहीं होगा।



Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?