20 वर्षीय युवक की चाकू मारकर हत्या, मौके पर पुलिस बल तैनात

By: Izhar
Jun 07, 2022
374


गहमर : (गाजीपुर) स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गहमर गांव के नरवा घाट स्तिथ बिंद बस्ती में सोते समय मंगलवार की रात एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। युवक को तुरंत सीएससी भदौरा ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। मृतक के पिता ने पड़ोस के ही 2 युवकों के खिलाफ नामजद तहरीर गहमर थाने में दी है।


जानकारी अनुसार गहमर गांव के नरवा घाट स्थित बिंद बस्ती निवासी विक्की (20)पुत्र लाल बहादुर बिंद बीती रात अपने पड़ोस में अपने दोस्त के साथ एक वैवाहिक कार्यक्रम में शरीक होकर अपने घर आ गया। विक्की और उसका साथी अशोक पुत्र विक्रमा बिंद घर के बाहर चारपाई लगाकर सो गए कि रात्रि 1:45 बजे पहले से इन दोनों से अदावत रख रहे पड़ोस के ही दो सगे भाई दीपक चौधरी एवं राजेश चौधरी पुत्रगण शंकर चौधरी ने विक्की के गर्दन एवं पेट पर ताबड़तोड़ प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। इस घटना में साथ में सो रहे अशोक की नींद खुल गई और वह शोर मचाने लगा जिससे वे दोनों आरोपी फरार हो गए हैं । इस घटना की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई।  मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल युवक को भदौरा सीएससी भेजवाया जहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु जिला चिकित्सालय भिजवाया। इस संबंध में कोतवाली प्रभारी पीपीएस विधिभूषण मौर्य ने बताया कि मृतक के पिता द्वारा दी गई तहरीर पर दो लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करते हुए विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्रथम दृष्टया मामला आशनाई का लग रहा है। मंगलवार की सुबह  पुलिस कप्तान डॉक्टर राम बदन सिंह एसपीआरए रामधारी चौरसिया एवं सीओ विधिभूषण मौर्य के साथ घटनास्थल पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मामले की जानकारी लेते हुए घटना का सफल अनावरण करने एवं आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु संबंधित को दिशा निर्देश दिए।इस संबंध में पुलिस कप्तान राम बदन सिंह ने बताया कि एक युवक की चाकू गोदकर पड़ोस के ही युवकों द्वारा हत्या की गई है मामला आशनाई का प्रतीत हो रहा है संबंधित अधिकारियों को घटना का पटाक्षेप एवं आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं जल्द ही आरोपी सलाखों के पीछे होंगे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?