बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 201 स्मार्ट टी०वी० का लोकार्पण कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय कुण्डेसर, मुहम्मदाबाद पर आयोजित किया गया।

By: Khabre Aaj Bhi
Jun 01, 2022
178


गाजीपुर : आज दिनाँक 01-06-2022 दिन बुधवार को बेसिक शिक्षा विभाग गाजीपुर द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 201 स्मार्ट टी०वी० का लोकार्पण कार्यक्रम कम्पोजिट विद्यालय  कुण्डेसर, मुहम्मदाबाद पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में माननीय सांसद लोक सभा बलिया व जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जी रहे। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि को मंचासीन कराया गया, तत्पश्चात् मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि द्वय द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा का अनावरण, दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण किया गया। परिषदीय विद्यालय के बच्चों द्वारा मॉ सरस्वती वन्दना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया तत्पश्चात् मा० अतिथि गण द्वारा क्राफ्ट मेला का उद्घाटन एवं अवलोकन किया गया, इसके पश्चात् मा० अतिथि गण द्वारा स्मार्ट क्लास संचालन हेतु 201 स्मार्ट टी०वी० का लोकार्पण किया गया। मा० मुख्य अतिथि सांसद बलिया वीरेन्द्र सिंह मस्त जी ने इस लोकार्पण कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कहा कि बेसिक शिक्षा में स्मार्ट क्लास के संचालन में स्मार्ट टी० बी० द्वारा आमूल चूल परिवर्तन की दिशा में एक सकारात्मक पहल है, निश्चित रूप से शासन की मंशा के अनुसार बेसिक शिक्षा विभाग परिवर्तन के तरफ लगातार अग्रसर है। विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्बोधित करते हुए मा. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने कहा कि स्मार्ट क्लास संचालन में स्मार्ट टी० वी० द्वारा बेसिक शिक्षा विभाग में बच्चों के अन्दर सर्वागीण विकास कराया जा सकता है। हम सभी को आगे बढ़कर बेसिक शिक्षा में आमूल परिवर्तन किया जा सकता है। जिलाधिकारी ने कहा कि शिक्षा क्षेत्र के विकास के लिए जिला प्रशासन कृत संकल्पित है।  जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 सांसद जी से जो भी अनुरोध किया जाता है वे पूरी निष्ठा एवं लगन से उस कार्य को कराने मे जिला प्रशासन का पूरा सहयोग उनके द्वारा किया जाता है। साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा कायाकल्प योजना के आ जाने से बेसिक शिक्षा मे बहुत सुधार हुआ है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमन्त राव ने जनपद गाजीपुर मे बेसिक शिक्षा विभाग द्वारा नामांकन वृद्धि एवं अन्य योजनाओं को विस्तारपूर्वक बताया गया। खंड  शिक्षा अधिकारी मुहम्मदाबाद  सुनील कुमार ने सभी आगंतुकों का स्वागत एवं आभार व्यक्त किया गया। जनपद के समस्त शिक्षा क्षेत्रों से आये लोगों के प्रति आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान कुण्डेसर प्रदीप कुमार सिंह एवं संचालन प्रमोद उपाध्याय एवं दुर्गेश सिंह ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से खण्ड शिक्षा अधिकारी उदय चन्द्र राय, राघवेन्द्र प्रताप सिंह, बीरबल प्रसाद सीताराम यादव, आलोक कुमार, ओमप्रकाश दूबे,  सुरेन्द्र नाथ प्रजापति, डॉ कल्पना, हेमनाथ राय, जय प्रकाश पाण्डेय राजीव ओझा, राजेश राय, राजेश सिंह, अखिलेश राय मनोहर यादव, अनिल पाण्डेय, आसिम हसन, धर्मेन्द्र यादव, मनोज राय, रुपेश पाण्डेय, मनीष राय, बालाजी राय, दिनेश भारती मुकेश गुप्ता, हरेन्द्र यादव, राजीव रंजन, नीतिन राय, कमलेश, जीतेश, शाहिद, अरविन्द कुमार, मालती राय बिन्दु राय, आशा राय,आदि उपस्थित रही।




Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?