जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी एम पी सिंह की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ

By: Izhar
May 31, 2022
206

गाजीपुर : जिला उद्योग बन्धु एवं स्वरोजगार बन्धु की बैठक राईफल क्लब सभागार मे जिलाधिकारी एम पी सिंह  की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुआ। बैठक में जिलाधिकारी ने राष्ट्रीय शिक्षुता प्रोत्साहन योजना एंव मा0मुख्यमंत्री शिक्षुता प्रोत्साहन योजना, प्रधानमंत्री /मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना,  प्रधानमंत्री मुद्र योजना, स्टैण्डअप योजना, प्रधान मंत्री हथकरघा बुनकर मुद्र योजना, स्टार्ट अप योजना, हस्त शिल्प विपण प्रोत्साहन योजना, हस्त शिल्प कौशन उन्नयन एवं निर्यात बाजार हेतु डिजाईन वर्कशाप योजना, मुख्यमंत्री हस्त शिल्प पुरस्कार योजना, विशिष्ट हस्त शिल्प पेंशन योजना, एमएसएमई प्रादेशिक पुरस्कार योजना, विदेशो में आयेाजित मेलो में प्रतिभाग, क्लस्टर योजना, के जो सरकार की तरफ से चलाई जा रही है जिससे आम लोगो को इसका लाभ प्राप्त हो इसमें अधिक से अधिक आवेदन की अपेक्षा की गयी। इसके अतिरिक्त मुख्यमंत्री ग्रामोद्योग रोगगार योजना,  राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन, स्वतः रोजगार योजना, एंव औद्योगिक आस्थानों के रखरखाव, रिक्त भूखण्ड, भूखण्ड हस्तानान्तरण, अवैध कब्जे, माटी कला से जुड़े पारम्परिक कारीगरों को आवंटन, प्रशिक्षण, ऋण  की समीक्षा की गयी तथा उद्यांेगो के विकास मंे बैंको से अधिकाधिक सहयोग प्राप्त किये जाने के सम्बन्ध मे जिला अग्रणी प्रबंधक से अपेक्षा की तथा उद्यामियों के शिकायतो को सम्बन्धित अधिकारियों को समय से निस्तारण का निर्देश दिया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रकाश गुप्ता, उपायुक्त उद्योग जिला उद्योग प्रोत्साहन तथा उद्यमिता विकास केन्द्र के सहायक आयुक्त अजय गुप्ता, जिला अग्रणी प्रबन्धक सूरज कान्त,  सहित अन्य सम्बन्धित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं उघमी बशिष्ठ सिंह यादव, एवं अन्य उद्यमी उपस्थित थे।



Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?