To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
By : तनवीर खान
गाजीपुर : अत्यन्त हर्ष के साथ सूचित किया जा रहा है कि नगर स्थित सनबीम स्कूल महाराजगंज गाजीपुर को DHK EDUSERVE स्कूल एक्सलेंसी अवार्ड 2021&22 की तरफ से “AWARD FOR THE ASSOCIATE SCHOOL WITH MOST DISCIPLINED AND FORTHCOMING STUDENTS” और ”EXCELLENCE IN ACADEMIC DELIVERY SYSTEM” का खिताब से नवाजा गया। बहुत कम समय मे इस विद्यालय ने अपने कठोर परिश्रम एवं लगन से विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास हेतु अपने अनोखे प्रयासों से शिक्षा जगत मे अपने नाम को विशिष्टता के शिखर पर पहुचा दिया है। विदित हो कि प्रत्येक वर्ष DHK EDUSERVE की तरफ से यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। जिसमें समस्त विद्यालयों को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ठ कार्यों का अवलोकन कर शिक्षा जगत के विभिन्न मापदंडो के आधार पर पुरस्कृत किया जाता है। जिसमे सनबीम गाजीपुर को उक्त सम्मान से नवाजा गया। इस खबर को सुनते ही समस्त विद्यालय मे खुशी की लहर दौड़ गई। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के0पी0 सिंह जी ने कहा कि हमारा विद्यालय जिस प्रकार से उन्नति के पथ पर अग्रसर हो रहा है वो दिन दूर नही कि हमारा विद्यालय शिक्षा और अनुशासन जगत में जिला] प्रदेश नही अपितु पूरे देश में उन्नति के शिखर पर होगा। इस अवसर पर विद्यालय के डायरेक्टर श्री नवीन सिंह जी ने कहा कि आज सनबीम स्कूल गाजीपुर विभिन्न शहरों में अपना प्रथम स्थान बनाते हुए गाजीपुर का एक प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थान बन चुका है। और पूरे देश में अपना स्थान बना रहा है। इस अवसर पर विद्यालय के असिस्टेंट डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी ने विद्यालय के समस्त कर्मचारियों को शुभकामनायें देते हुए कहा कि ये आपके मेहनत का परिणाम है कि आज सनबीम गाजीपुर दिन-प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है, विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी जी ने कहा कि शिक्षण प्रणाली को सुदृढ़ बनाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ अनुशासन की भी जरूरत पड़ती है जिससे व्यक्ति जीवन में विकास के पथ पर अग्रसर रह सकता है। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के0 पी0 सिंह डिप्यूटी डायरेक्टर श्रीमती शोभा सिंह जी] डायरेक्टर श्री नवीन सिंह जी] असिस्टेंट डायरेक्टर श्री प्रवीण सिंह जी] असिस्टेंट डायरेक्टर श्रीमती स्मिता सिंह जी विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी] एडमिनिस्ट्रेटर सरोन जालान] लेखाधिकारी अमित श्रीवास्तव] एक्टिविटी इंचार्ज अमिना खातून मौजूद रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers