पीएम किसान का लाभ उठा रहे लोगों में हड़कंप मचा

By: Khabre Aaj Bhi
May 28, 2022
177

सेवराई : ( गाजीपुर ) कृषि व राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा सेवराई तहसील क्षेत्र के विभिन्न ग्राम पंचायतों में बैठक कर पीएम सम्मान निधि के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर पात्रों को चिन्हित किया जा रहा है। जिससे अपात्र होते हुए भी पीएम किसान का लाभ उठा रहे लोगों में हड़कंप मचा हुआ है।

कृषि अधिकारी इंद्रेश कुमार वर्मा के द्वारा सेवराई तहसील क्षेत्र के पचौरी गांव में शनिवार दोपहर राजस्व टीम के साथ पीएम किसान निधि योजना के लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन किया गया। बताया कि पति-पत्नी में केवल 1 लोग को ही सम्मान निधि दी जानी है। इसके अलावा मृतक व बिना जमीन वाले लोग भी सम्मान निधि पा रहे हैं ऐसे सभी लोगों की सूची तैयार की जा रही है अब आपात्रों को चिन्हित कर उन्हें सूची से बाहर किया जाएगा।इस योजना के तहत अभी ईकेवाईसी न करने वाले किसानों की भी सूची तैयार की जा रही है। 31 मई तक ई-केवाईसी ना कराने वाले को पीएम निधि का लाभ नहीं दिया जाएगा। ग्राम सभा में नौकरी कर पेंशन ले रहे अपात्र किसानों की सूची अलग से बनाकर शासन को भेजी गई है। राजस्व विभाग द्वारा उक्त योजना की लाभान्वित किसानों की डेटा का सत्यापन कराया जा रहा है। और नियम विरुद्ध तरीके से योजना का लाभ ले रहे अपात्र किसानों को इस योजना से नाम कटवा लेने की अपील की जा रही है। अन्यथा की दशा में उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए धनराशि की रिकवरी की जाएगी। कृषि विभाग एवं राजस्व टीम गांव गांव जाकर सभी लाभार्थियों का भौतिक सत्यापन कर रहा है। ऐसे में संबंधित ग्राम प्रधानों से भी मदद ली जा रही है। विभाग द्वारा हो रहे इस कार्रवाई से संबंधित किसानों में हड़कंप मचा हुआ है। इस दौरान मौके पर अनिल उपाधयाय, कामेश्वर सिंह, विजय बहादुर, राज कुमार शर्मा, बालमुकुंद अग्रहरि, मुक्तेश्वर पासवान, चिरकुट राम, सितंभर राजभर, विनय कुमार गुप्ता, सोनू सिंह, मोनू, त्रिलोकी कुशवाहा, आनंद मोहन पटेल, सुधा गुप्ता, लेखपाल सुनिल कुमार भारती, पीयूष सिंह, दानिश सईद आदि लोग मौजूद रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?