सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता बाईक रैली को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

By: Izhar
May 27, 2022
230

गाजीपुर :  प्रदेश भर में सड़क सुरक्षा अभियान को लेकर जन जागरूकता एवं यातायाता रैली निकाली जा रही है । जनपद में सी एस सी ई गवर्नेस सर्विसेस इण्डिया लि0 के कर्मचारियों की बाईक रैली निकाली गयीं । सड़क सुरक्षा एवं जन जागरूकता बाईक रैली को जिलाधिकारी एम पी सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर से हरी झण्डी दिखाकर रवाना  किया। यह रैली शहर के विभिन्न क्षेत्रो क्रमशः कलेक्ट्रेट, महुआबाग , मिश्रबाजार  होते हुए चीतनाथ चौराहा पर जाकर समाप्त हुआ। रैली के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी बताया कि इस रैली का उद्देश्य शहरी एवं ग्रामीण जनता मे यातायात नियमो के प्रति जागरूकता लाना है। लोग यातायात नियमो का पालन करे । क्योकि घर से निकलते ही यातायात नियम शुरू हो जाते है। दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट तथा चार पहिया वाहन चलाते समय शीट बेल्ड का प्रयोग अवश्य करे, क्याकि हमारा जीवन अनमोल है। उन्होने कहा वाहन चलाते समय मोबाईल प्रयोग कदापि न करे। वाहन अपने निर्धारित स्पीड से ही चलाये। नशे की हालत में वाहन चलाते पाये जाने पर कठोर कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि  मा0 प्रधानमंत्री जी सपना स्वच्छ भारत अभियान के अन्तर्गत सड़को की साफ-सफाई रहे, यह प्रत्येक नागरिक की भी नैतिक जिम्मेदारी है। 


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?