कांग्रेस का राज्य-राष्ट्रीय सोशल मीडिया कैंप 28 व 29 मई को होगा नागपुर में

By: Khabre Aaj Bhi
May 27, 2022
218

नागपुर : महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सोशल मीडिया विभाग ने 28 और 29 मई को नागपुर में दो दिवसीय राज्य और राष्ट्रीय सोशल मीडिया नव संकल्प शिविर का आयोजन किया है।

स्थानीय विधायक और महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग के राज्य कार्यकारी पदाधिकारी 28 मई को धर्मपेठ के वनमती हॉल में शिविर में भाग लेंगे, जबकि देश भर के 30 राज्यों के कांग्रेस सोशल मीडिया पदाधिकारी 29 मई को सॉलिटेयर बैंक्वेट में शिविर में भाग लेंगे. वाडी-हिंगाना रोड पर हॉल। शिविर का आयोजन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस सोशल मीडिया विभाग द्वारा उदयपुर चिंतन शिविर की पृष्ठभूमि में किया गया है।

शिविर आगामी चुनावों की रणनीति,भाजपा द्वारा फैलाया जा रहा झूठा इतिहास,दुष्प्रचार के विरोध के साथ-साथ स्पष्ट प्रतिक्रिया, जन जागरूकता पर मार्गदर्शन प्रदान करेगा। चुनाव में सोशल मीडिया की निश्चित जिम्मेदारी,सोशल मीडिया की भूमिका के साथ-साथ सोशल मीडिया के भविष्य के पाठ्यक्रम पर मार्गदर्शन दिया जाएगा।

महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री.नानाभाऊ पटोले, लोक निर्माण मंत्री श्री.अशोकराव चव्हाण,पशुपालन मंत्री श्री.सुनील केदार,महिला एवं बाल विकास मंत्री यशोमती ठाकुर,राज्य मंत्री श्री.विश्वजीत कदम,अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष श्री.रोहन गुप्ता,कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा और वरिष्ठ नेता मार्गदर्शन प्रदान करेंगे। प्रदेश अध्यक्ष श्री.नानाभाऊ पटोले,राजस्व मंत्री श्री. बालासाहेब थोराट, कांग्रेस प्रवक्ता अलका लांबा, वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री.जयराम रमेश,सलाहकार श्री.सचिन राव,प्रवक्ता श्री. पवन खेड़ा के साथ-साथ कांग्रेस के वरिष्ठ पदाधिकारी, कांग्रेस की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य और सोशल मीडिया के क्षेत्र के विशेषज्ञ मार्गदर्शन प्रदान करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?