पांच दिवसीय समर कैंप का कार्यक्रम हुआ संपन्न

By: Khabre Aaj Bhi
May 22, 2022
215



By : तनवीर खान

गाजीपुर : नगर स्थित सनबीम स्कूल महराजगंज में पांच दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया जो दिनाँक 17- 5- 2022 से 21- 5 - 2022 तक चला। पांच दिवसीय समर कैंप के कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह जी के द्वारा किया गया। जिसमें बच्चों ने विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और भरपूर मनोरंजन किया । पहले दिन बच्चों ने एरोबिक्स पपेट शो और स्टार गेजिग के कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया दूसरे दिन आर्ट और क्राफ्ट पजामा पार्टी मे उत्साहपूर्वक भाग लिया तीसरे दिन के कार्यक्रम में मेडिटेशन, नान थर्मल कुकिंग, कार्टून मूवी,स्प्लेश पूल में बच्चों द्वारा भरपूर आनंद लिया गया चौथे दिन को और भी मनोरंजक बनाते हुए बच्चों द्वारा बैल गाड़ी की सवारी घोड़े की सवारी और मेडिटेशन का भरपूर लुत्फ उठाया गया तथा पांचवे और आखिरी दिन रोबोटिक्स, एरोबिक्स, और तरह तरह के एडवेंचर कैंप तथा मिकी माउस और कूदने वाले झूले ने बच्चों का मन मोह लिया इस कार्यक्रम में फैंसी ड्रेस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और कक्षा 6  से 12 तक के छात्रों का समरकूल पार्टी का आयोजन किया गया साथ ही साथ विद्यालय के सभी कर्मचारियों द्वारा बारिश नृत्य आर्ट और क्राफ्ट, गीत संगीत और नृत्य की प्रतियोगिता में उत्सवपूर्वक भाग लेते हुए कार्यक्रम को सफल बनाने में योगदान दिया। कार्यक्रम का संचालन आमिना खातून और सरोन जालान द्वारा किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या ने बच्चों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए  जीवन की हर एक चुनौतियों से लड़कर आगे बढ़ने की सीख दी। इस कार्यक्रम के माध्यम से बच्चों के शारीरिक मानसिक और बौद्धिक क्षमता का सर्वागिण विकास करने पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री के पी सिंह, श्रीमती शोभा सिंह डायरेक्टर श्री नवीन सिंह, श्री प्रवीण सिंह, श्रीमती स्मिता सिंह तथा विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती अर्चना तिवारी, उप प्रधानाचार्या तहसीन आब्दि, समस्त कोआर्डिनेटर अमित श्रीवास्तव, आशीष तिवारी, मनीष सिंह और विद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहें।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?