तहसील और थाना लूटने में लगे हैं, पांच साल इतना लूटे हैकि इनका मन हो गया है खराब :ओमप्रकाश सिंह

By: Khabre Aaj Bhi
May 21, 2022
355

सेवराई : (गाजीपुर) तहसील और थाना लूटने में लगा है। बीते 5 साल यह इतना लुटे हैं कि इनका मन हो गया है खराब हम बस इतना चाहते हैं कि इनकी लूट बंद होनी चाहिए। उक्त बातें पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं सपा के नवनिर्वाचित विधायक जमानिया ओमप्रकाश सिंह ने अपने पैतृक आवास सेवराई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कही। कहा कि क्षेत्र के लोगों को मिट्टी खनन के नाम पर प्रताड़ित किया जा रहा है ।जबकि यहां के लोग मिट्टी को अपने घर बनवाने अथवा अपने दरवाजे को ऊंचा करने में ही प्रयोग करते हैं। लोग कह रहे हैं कि हमें मकान बनाने के लिए मिट्टी नहीं निकलने दिया जा रहा है। यहां के लोग अपने दरवाजे के घर बनवाने के लिए ही मिट्टी का प्रयोग कर रहे हैं यह कितना बड़ा खनन है और इस पर कितना प्रतिशत खनन हो रहा है। जबकि ऑलरेडी विभाग इसका पोर्टल चला रहा है।

पूर्व मंत्री व सपा के कद्दावर नेता जमानिया विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक ओमप्रकाश सिंह ने शनिवार शाम अपने पैतृक आवास सेवराई पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया। इस दौरान उन्होंने वाराणसी में ज्ञानवापी पर हो रहे विवाद पर जमकर भाजपा पर निशाना साधा कहाकि जब से भाजपा की सरकार दिल्ली और उत्तर प्रदेश में काबीज है दो चीजें बेइंतहा बढ़ गई हैं। एक है भ्रष्टाचार और दूसरी है महंगाई। यह दोनों चीजे इतना तेज बढ़ रही है कि हम इसका कल्पना नहीं कर सकते।ज्ञानवापी वाले मामले में बोलते हुए कहा कि यह रोजगार तो नहीं दिए लेकिन एक काम नौजवानों को दे दिए कि यह तय करो कि वह फव्वारा है या शिवलिंग। जो समस्याओं के सबसे मूल में है बेकारी भ्रष्टाचारी बेरोजगार इस पर वह ध्यान नहीं है। आजादी से पहले से ही वहां नमाज हो रही है। विषय से विषय अंतर करना अगर किसी से सीखना है तो भाजपा से सीखिए।भाजपा सरकार कार्य है कि 2023 तक हम सब का मकान पक्का का कर देंगे तो दूसरी तरफ पात्र गृहस्थी के तहत योजना का लाभ ले रहे लोगों को जांच और कार्रवाई के डर से उनके नाम काटे जा रहे हैं।राशन ना देने के लिए सबसे अधिक बुलडोजर बाबा का प्रकोप चालू है। भारत माता का टेंडर खाली भारतीय जनता पार्टी ने नहीं डाला है देश की आजादी की लड़ाई में अगर सबसे अधिक लड़ाई किसने लड़ा है तो वह समाजवादी लोग थे। समाजवादी सड़क से लेकर सदन तक इनका विरोध करेंगे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?