To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
सेवराई : (गाजीपुर) स्थानीय तहसील सभागार कक्ष में जिलाधिकारी के निर्देश पर शनिवार को एसडीएम सेवराई राजेश प्रसाद की अध्यक्षता में कोटेदारों की एक बैठक संपन्न हुई एसडीएम सेवराई ने तहसील क्षेत्र के विभिन्न गांव के कोटेदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि जितने भी अंत्योदय कार्ड धारक हैं उनका आयुष्मान कार्ड सीएससी के द्वारा तत्काल बनवाया जाय । जिससे कि अंत्योदय कार्ड धारकों को मुफ्त चिकित्सा का लाभ उपलब्ध हो सके। अभी भी बहुत से ऐसे कोटेदार हैं जिनके पास अंत्योदय कार्ड धारकों की संख्या ज्यादा हैं, और यूनिट भी ज्यादा है। लेकिन उसके सापेक्ष आयुष्मान कार्डो की संख्या कम है। क्षेत्र में जितने भी अंतोदय कार्ड धारक हैं और उनकी जितने भी यूनिट है सभी व्यक्तियों का समान का बनना सुनिश्चित कराएं। सभा में उपस्थित सभी कोटेदारों ने भी आश्वासन दिया कि गरीबों को सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजना को पहुंचाने के लिए प्रत्येक दशा में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का आयुष्मान कार्ड बनाया जाएगा। तथा इस में आने वाली समस्याओं के बारे में भी विचार-विमर्श किया गया विचार विमर्श के पश्चात पता चला कि कुछ ऐसे भी कार्ड धारक हैं जिनके यूनिट बाहर रहते हैं। तथा परिवार के लोग मौके पर नहीं हैं, परिवार का मुखिया की मृत्यु हो गई है। तथा परिवार में कोई बनवाना नहीं चाह रहा है। एक-एक बिंदु पर कोटेदारों से अपील किया गया कि हर हाल में सभी अंत्योदय कार्ड धारकों का aayushman card 30 मई 2022 से पूर्व बना दिया जाए। जिससे लाभार्थियो को आयुष्मान योजना के अंतर्गत लाभ दिया जा सके।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers