पुलिस ने हजारों रुपए की जाली नोटों के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है।

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2022
231

गाजीपुर : खानपुर थाना पुलिस ने देर शाम क्षेत्र के साई की तकिया मार्केट के पास से हजारों रुपए की जाली नोटों के साथ दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया। 

प्राप्त जानकारी के अनुसार  मौधा चौकी इंचार्ज आशुतोष शुक्ला मंगलवार की देर शाम क्षेत्र में शांति व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में डगरा रेलवे क्रासिंग के पास मौजूद थे। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिले कि क्षेत्र के उमा पब्लिक स्कूल के सामने साई की तकिया मार्केट के पास अभियुक्त मौजूद है। उसके पास जाली नोट मौजूद थे। इस सूचना पर तत्काल चौकी इंचार्ज मौके के लिए रवाना हो गए। पास पहुंचने पर जैसे ही वहां मौजूद अभियुक्त की नजर पुलिस पर पड़ी, वह भागने लगे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने दौड़ाकर कुछ ही दूरी पर उसे दबोच लिया। चौकी इंचार्ज ने बताया कि पुछताछ में अभियुक्त ने अपना नाम अवधेश शर्मा  ग्राम निवासी थौर थाना जलालपुर  व  मनीष शर्मा उर्फ अवनीश  निवासी बरहपुर थाना चंदवक जनपद जौनपुर बताया। तलाशी के दौरान  इनके पास से 54 सौ रुपया जाली नोट बरामद किया। बरमाद नोटों ने पांच सौ के 9 और सौ रुपए के 9 नोट शामिल है। अभियुक्तों का संबंधित धाराओं में चालान कर दिया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?