जनपद को मिली नई एंबुलेंस,स्वास्थ सेवा में आएगा सुधार

By: Khabre Aaj Bhi
May 18, 2022
214

ग़ाज़ीपुर : 2012 से आमजन के लिए चल रही एंबुलेंस सेवा जिसमें से कई ने सरकारी मानक के अनुसार अपनी समय अवधि पूरी कर ली है। ऐसे एंबुलेंस को शासन के द्वारा बदले जाने का प्रावधान है। जिसको लेकर जनपद में जितनी एम्बुलेंस समय अवधि पूरी कर चुकी है। उन एंबुलेंस के बदले नया एंबुलेंस विभाग को मिलना शुरू हो गया है। जिसकी कड़ी में बुद्धवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को एक नया एंबुलेंस प्राप्त हुआ है। जिसका मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ हरगोविंद सिंह ने नारियल फोड़कर एंबुलेंस को लोकार्पित किया ।102 और 108 एंबुलेंस के नोडल डॉ डीपी सिन्हा ने बताया कि शासन का निर्देश है कि जो एंबुलेंस ढाई लाख किलोमीटर चल चुकी है। उसे प्राथमिकता के तौर पर बदला जाए। जिसको लेकर शासन को ऐसे 20 एंबुलेंस की रिपोर्ट भेजी गई थी। जो ढाई लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी हैं। उसी की कड़ी में एक एंबुलेंस जिले को प्राप्त हुआ है। जिसे मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जिला अस्पताल को हैंडोवर किया गया है। उन्होंने बताया कि आज पूरे प्रदेश में 60 एंबुलेंस स्वास्थ्य विभाग को मिले हैं। जिसकी कड़ी में गाजीपुर को भी 1 एम्बुलेंस मिला।108 एंबुलेंस के ब्लॉक प्रभारी दीपक राय ने बताया कि जनपद में 20 एंबुलेंस की रिपोर्ट शासन को भेजी गई थी। जिसमें से एक एंबुलेंस करीब 5 लाख किलोमीटर से ऊपर चल चुकी थी। जिसके बदले में आज एक एंबुलेंस भेजा गया है। वही आने वाले दिनों में फेज़ बॉइज 19 एंबुलेंस और मिलेंगे। जिससे आने वाले दिनों में एंबुलेंस के खराब होने और मेंटेनेंस की समस्या दूर हो जाएगी।इस मौके पर एसीएमओ डॉ केके वर्मा, डॉ मनोज सिंह, अमित राय ,राघवेंद्र सिंह ,अखंड प्रताप सिंह ,मोहम्मद फरीद के साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के समस्त कर्मचारी और अधिकारी उपस्थित रहे।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?