सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ प्रतेक व्यक्ति को उपलव्ध करायें

By: Izhar
May 13, 2022
212


गाजीपुर : मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ ने मण्डलायुक्त वाराणसी मण्डल वाराणसी के सभाकक्ष से वर्चुवल मण्डलीय समीक्षा बैठक ली। बैठक मे उन्होने निर्देश दिया कि सरकार द्वारा चलायी जा रही प्रत्येक योजनाओं का लाभ आमजन को प्राप्त हो इसके लिए सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग की योजनाओं का प्रचार-प्रसार कराते हुए योजना का लाभ प्रत्येक पात्र व्यक्ति को उपलव्ध करायें। साथ ही जिलाधिकारी को निर्देश दिया कि सभी योजनाओं की मानीटरिंग समय-समय पर करते हुए सभी विभागो की समीक्षा की जाय। समीक्षा के दौरान मा0 मुख्यमंत्री ने जनपद मे शहरी/ग्रामीण क्षेत्र मे पाईप विछाने हेतु सड़के खोदी गयी है जिससे आवागमन बाधित होता है। उन्होने कहा कि  कोई भी कार्य प्रारम्भ होता है तो उसके लिए धनराशि आवंटित होती है । उन्होने सम्बन्धित अधिकारी को निर्देश दिया कि सड़के पूर्व की भांति बनाया जाये, सड़को पर कहीं भी गढ्ढे न रहे, सड़के आवागमन के लिए अच्छी रहे। खराब सड़को की वजह से कोई भी घटना घटित नही होनी चाहिए। उन्होने कहा कि लखनऊ जनता दर्शन मे अधिक से अधिक पीड़ित शिकायतकर्ता तरह-तरह के शिकायत लेकर पहुचते है। इस हेतु जनपद स्तर पर समस्त अधिकारी/पुलिस के अधिकारी अपने-अपने कार्यालयों मे सुबह 10-12 बजे तक अवश्य बैठे तथा जनता की शिकायतो को सुनकर उसका निस्तारण करें। आई0जी0आर0एस0 पोर्टल पर प्राप्त शिकायतो का शत-प्रतिशत निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को स्कूल चलो अभियान के तहत जिन बच्चों के लिए उनके अभिभावक के खाते मे पैसे भेजे गये है उसका सही उपयोंग हो रहा है कि इसके लिए प्रधानाचार्य की जबाबदेही तय करते हुए उनसे सम्वाद स्थापित किया जाय तथा प्रधानाचार्यो के साथ बैठक करते हुए उन्हे निर्देशित किया जाय कि विद्यालय मे बच्चे पूरे यूनिफार्म पहन कर ही आये इसके बच्चों को प्रेरित किया जाय।   वर्षा ऋतु से पूर्व ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के जल भराव वाले स्थलो को पहलेे से ही चिन्हित करते हुए उन्हे गढ्डा मुक्त किया जाय जिससे जल भराव की समस्या न आने पाये। सड़क सुरक्षा हेतु आम जनमानस मे जागरूकता फैलाते हुए उन्हे जागरूक किया जाय तथा सड़को पर चलने वाले ओवरलोडिंग वाहनो को चिन्हित कर कार्यवाही की जाय जिससे दुर्घटनाओं मे कमी आ सके। उन्होने स्कूल बसों एवं उनके ड्राइवरों/वाहनों के फिटनेट जांच का निर्देश दिया। विद्युत विभाग की समीक्षा के दौरान विद्युत आपूर्ति, खराब ट्रान्सफार्मरो की आपूर्ति तथा विद्युत बिल समस्या के समाधान हेतु विद्युत विभाग के अभियन्ताओ को निर्देश दिया कि बिल सुधार हेतु विशेष काउन्टर बनाते हुए गलत बिल का सुधार कर बिल जमा कराये जाय। ग्राम पंचायतो मे एक-एक अमृत सरोवर तालाब का निर्माण होना है इसके लिए कार्ययोजना बनाते हुए योजना का क्रियान्यवन तत्काल किया जाय। ग्रामीण/शहरी क्षेत्रों मे सरकारी जमीन पर हुए अवैध कव्जो को अभियान चलाकर कब्जा मुक्त कराया जाय तथा गुण्डों/माफियाओं  को चिन्हित करते हुए उन पर उचित कार्यवाही की जाय। वर्चुवल समीक्षा बैठक मे मा0 मुख्यमंत्री ने जनपद में 10 करोड़ से अधिक की परियोजनाओं, पेयजल, हर घर जल योजना फेज-2, आपरेशन कायाकल्प,साधन सहकारी समिति, बेसिकशिक्षा के अन्तर्गत स्कूल चलो अभियान, यूनिफार्म , जूते, मोजे की उपलव्धता, गोवंश आश्रय स्थल, मा0 मुख्यमंत्री गोवंश सहभागिता योजना,आयुष्मान भारत योजना के अन्तर्गत गोल्डेन कार्ड, वैक्सीनेशन, चिकित्सालयों मे चिकित्सको की उपलव्धता, टीकाकरण, नई सड़को का निर्माण/चौडीकरण, सुदृढिकरण, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना,सोलर पम्प स्थापना,सामुदायिक शौचालय एवं पंचायत घर का निर्माण, खराब ट्रान्सफार्मरो का प्रतिस्थापना, विद्युत आपूर्ति, जनसमस्याआंे का निराकरण, राजस्व विभाग के अन्तर्गत जनसुनवाई आई0जी0आर0एस0,प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी/ग्रामीण, मुख्यमंत्री आवास योजना ग्रामीण,राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना,राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन,खाद्यान्न वितरण,गेहूॅ खरीद योजना,सामूहिक विवाह योजना,कन्या सुमंगला योजना, पेंशन वितरण, स्मार्ट फोन/टैबलेट वितरण एवं पोषण अभियान की समीक्षा की । बैठक में जिलाधिकारी एम पी सिंह , पुलिस अधीक्षक रामबदन सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अपर जिलाधिकारी वि0रा0 , मुख्य राजस्व अधिकारी, एवं समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।


Izhar

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?