पुलिस ने हत्या मामले में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तो को गिरफ्तार किया है

By: Khabre Aaj Bhi
May 12, 2022
254

गाजीपुर : पुलिस  अधीक्षक  द्वारा जनपद में अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत व   पुलिस अधीक्षक   ग्रामीण के निर्देशानुसार बरेसर थाना पुलिस ने महिला के हत्या के मामले में तीन वांछितों को गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार बरेसर थाना पुलिस ने सम्पत्ति के विवाद में हुए महिला के हत्या के मामले में तीन अभियुक्तों को गुरुवार की भोर में माटा पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया है। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेसवार्ता कर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया  कि गिरफ्तार अभियुक्तों में रमेश राजभर पुत्र स्व0 रामाधार राजभर ग्राम बरेजी , विनोद राजभर पुत्र रमेश राजभर ग्राम बरेजी एवं संजाफी देवी पत्नी रमेश राजभर ग्राम बरेजी थाना बरेसर जनपद गाजीपुर शामिल हैं।

उन्होने  बताया कि अभियुक्तो ने सम्पत्ति के विवाद मे अपनी मां की हत्या 10 मई को दिन मे अपने घर मे कर दी थी। हत्या के बाद माँ के शव को सूनसान पाकर दोपहर में घर के बाहर स्थित नाली के खड़न्जे पर रखकर फरार हो गये थे। अभियुक्तों ने अपनी मां की हत्या खेत बेचने से प्राप्त पैसा न दिये जाने व शेष खेत को बेचने के विवाद मे तख्त पर सिर पटककर दी थी। पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने बताया कि अभियुक्तों के ऊपर कार्रवाई कर जेल भेज दिया गया है। अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में बरेसर थानाध्यक्ष राजेश बहादुर सिंह,कांस्टेबल शनि कुमार,विनित पाठक और महिला कांस्टेबल उर्मिला देवी शामिल रही।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?