यूनियन बैंक की छत तोड़कर लाकर में रखे लाखों रुपए के आभूषणों को चोरों ने किया साफ

By: Khabre Aaj Bhi
May 09, 2022
214

गाजीपुर : सैदपुर  यूनियन बैंक की छत तोड़कर बीती रात चोरों ने लॉकर में रखे लाखों रुपए मूल्य के आभूषण को पार कर दिया। सुबह बैंक खुलने पर कर्मचारियों को इसकी सूचना मिली।घटना की सूचना मिलने के बाद बैंक में अफरा-तफरी मच गई। आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई। जिसके बाद बैंक पहुंची स्थानी पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।इस घटना की जानकारी होने के कुछ देर बाद पुलिस अधीक्षक राम बदन सिंह और आईजी के. सत्यनारायण भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण शुरू कर दिया। इसके साथ ही बैंक पहुंची जनपद की फॉरेंसिक टीम भी घटनास्थल के जांच में लग गई है।फॉरेंसिक टीम के सदस्यों ने चोरों के बैंक में दाखिल होने और निकलने के पूरे रास्ते की जांच की और स्ट्रांग रूम में काटे गए लाकरों की जांच भी शुरू कर दी गई है। जानकारी के अनुसार बैंक अपने रिकार्ड लॉकर में रखे आभूषणों का मूल्यांकन करने में जुटा हुआ है।अभी तक पांच लाकरो को तोड़कर उसमें रखे गहने चुराने के प्रमाण सामने आए हैं। पुलिस की स्पेशल टीम भी बैंक कर्मचारियों से बारी बारी पूछताछ करने में जुटी हुई है। पुलिस यह मान कर चल रही है कि इस घटना में हो ना हो किसी बैंक कर्मचारी की भी मिलीभगत जरूर है। घटना बड़ी होने के कारण पूरे पुलिस महकमे में भी अफरा तफरी मची हुई है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?