सफलतम कहानी लाभार्थी की जुबानी

By: Khabre Aaj Bhi
May 08, 2022
232

गाजीपुर : मेरा नाम हरेराम यादव है,मैं ग्राम-राजापुर विकास खण्ड मुहम्मदाबाद ,जनपद- गाजीपुर ,से हूं मुझे प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का लाभ मिला है।  हरेराम यादव का कहानी है कि प्रत्येक नागरिक का सपना होता है कि उसकी अनिवार्य आवश्यकताओं के साथ ही उसका अपना एक पक्का मकान हो, जिसमें वह अपने परिजनों के साथ सुख पूर्वक जीवन  व्यतीत करे, परंतु गरीबी और लाचारी के चलते सभी का सपना पुरा नहीं होता । इनका कहना है कि हम अपना घर बनाने में असमर्थ थे और पहले झोपड़पट्टी में रहने के लिए विवश थे। जिससे मुझे और  मेरे परिवार  को बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ रहा था, तभी हमको गांव के लेखपाल से प्रधानमंत्री आवास योजना के बारे में जानकारी प्राप्त हुई और मेरे द्वारा इसमें नामांकन कराया गया जिसके परिणामस्वरूप मुझे और मेरे परिवार को इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ। वर्तमान समय में घर बनाने का सपना पूरा हो गया है। आवास बन जाने से हम सभी परिवार के साथ घर में प्रसन्नचित्त है । इनका कहना है कि मेरे सपने को साकार करने के लिए माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी और जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह जी को हृदय से धन्यवाद है, जिनके सहयोग से हमें इस योजना का लाभ प्राप्त हुआ।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?