To view this video please enable JavaScript, and consider upgrading to a web browser that supports HTML5 video
ग़ाज़ीपुर :अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस दिवस हर साल 8 मई को मनाया जाता है। इसके संस्थापक हेनरी ड्यूनेंट के जन्मदिन पर यह दिन मनाया जाता है। हेनरी ड्यूमेंट के प्रयासों से 1864 में जेनेवा समझौते के जरिए अंतरराष्ट्रीय रेड क्रॉस मूवमेंट की स्थापना हुई थी। हेनरी ड्यूमेंट को पहला नोबेल शांति पुरस्कार भी प्रदान किया गया था। इसी के तहत रविवार को जिला अस्पताल में एक संगोष्ठी का आयोजन प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा की अध्यक्षता में किया गया। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया जिसमें विभाग से जुड़े हुए कर्मचारी व अन्य 15 लोगों ने रक्तदान किया।प्रभारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ के के वर्मा ने बताया कि रेड क्रॉस एक स्वयंसेवी संस्था है और देश के किसी भी भाग में प्राकृतिक या मानवीय आपदा के शिकार लोगों को बचाने और राहत पहुंचाने में बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इस तरह की संस्थाओं में जो स्वयंसेवक होते हैं, उनसे लोगों को प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। इसी से प्रेरणा लेकर रेड क्रॉस की स्थापना दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारी,स्वयंसेवी संस्था से जुड़े लोग के साथ एक समाचार पत्र से जुड़े पत्रकार जितेंद्र यादव जिन्होंने अपनी शादी की सालगिरह पर अपनी पत्नी के साथ ब्लड बैंक पहुंचे और रक्तदान किया। इसके अलावा एसीएमओ डॉ डीपी सिन्हा, लाइफ लाइन हॉस्पिटल के डॉ अमित श्रीवास्तव, प्रज्ञा तिवारी काउंसलर ब्लड बैंक ने भी रक्तदान किया।इस मौके पर डॉ डी पी सिन्हा के द्वारा रक्तदान से होने वाले फायदे तथा अधिक से अधिक लोगों को रक्तदान करने के लिए आवाहन किया। प्राचार्य मेडिकल कॉलेज डॉ आनंद मिश्रा के द्वारा भी लोगों को अधिक से अधिक रक्तदान करने का अनुरोध किया गया। इस मौके पर आईएमए के अध्यक्ष डॉ बी डी गुप्ता, रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्य दर्शन सिंह, डॉ मनोज सिंह ,डॉ के के सिंह एवं जिला चिकित्सालय से डॉक्टर बृजभान सिंह एलटी बृजेश शर्मा ,प्रज्ञा तिवारी ,साकेत सिंह, पूजा कुमारी ,पंकज राय आदि उपस्थित रहे।
Reporter - Khabre Aaj Bhi
0 followers
0 Subscribers