ख़तरा! जमानिया सेतु पर ओवरलोड वाहनों का हो रहा आवागमन, जिम्मेदार अधिकारी मस्त जनता पस्त

By: Khabre Aaj Bhi
May 04, 2022
254


ग़ाज़ीपुर : जनपद के जमानिया से करंडा को जाने वाली सेतु पर बालू लोड ट्रैक्टर को जाना मना है लेकिन, अब ओवर लोड ट्रक बालू लेकर जा रहे है, और सबसे बड़ी बात यह कि बगल में ही जमानिया थाना है, क्षेत्राधिकारी कार्यालय है।और उपजिलाधिकारी का कार्यालय भी है। आखिर यह सब किस के इशारों पर हो रहा है, क्या इस बारे में जमानिया थाना, सी ओ, और एस डी एम साहब को नही पता। लेकिन जमानिया क्षेत्र में जन चर्चा है कि अगर प्रशासनिक अधिकारियों की मिलीभगत नहीं होती तो, बालू  के ओवरलोड या लोड वाहन पुल के इस पार से उस पर कतई नहीं जाते। उन्ही के इशारा पर चल रहा है ये खेल। इस बारे में जब मीडिया प्रतिनिधि ने एसडीएम जमानिया से बात की तो उन्होंने बताया कि फिलहाल जमानिया सेतु पर ओवरलोड वाहन का आवागमन बंद है, परंतु 10 फुट 7 इंच हाइट  का अनलोड वाहन आ जा सकते हैं। जिलाधिकारी ग़ाज़ीपुर को ध्यान देना होगा, नहीं तो इस सेतु का हाल खस्ता होते देर नहीं लगेगी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि प्रशासन की निगरानी होते हुए भी पुल के दोनों तरफ से हाइट गेज हटा दिया गया है।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?