सब्जी कारोबारी को गोली मार कर हुई लूट मामले मे पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है, नगदी व अवैध तमंचा सहित मोटर साइकल बरामद

By: Khabre Aaj Bhi
May 02, 2022
222

भावरकोल : (ग़ाज़ीपुर ) बीते दिनों गोली मारकर हुयी लुट कि घटना मामले में थाना भांवरकोल पुलिस  एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्त के कब्जे से 4200 रूपये व 1 तमंचा .315 बोर व 2 जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त 1 बुलेट मोटर साइकिल बरामद किया गया है।

सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पत्रकार वार्ता कर पुलिस कप्तान ने बताया कि 25अप्रैल को भांवरकोल थाना क्षेत्र अंतर्गत पतालगंगा मंडी के सब्जी कारोबारी को  गोल मारकर लगभग ढाई लाख रुपये की हुई लूट की घटना खुलासा किया। उन्होंने बताया कि चार अभियुक्तों द्वारा इस घटना को अंजाम दिया गया था। इनमें से एक को आज पकड़ने में कामयाबी मिली है और इसके बाकी तीन साथियों की गिरफ्तारी भी जल्दी ही कर ली जाएगी। आगे उन्होंने बताया कि 2 मई को थानाध्यक्ष वागीश विक्रम सिंह मय हमराहीयान, तलाश वाँछित में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे अण्डर पास सोनाडी मोड़ पर मौजूद थे, कि तभी जरिये मुखबिर की सूचना पर पंजीकृत मु.अ.सं. 66/2022 धारा 394 भादवि से सम्बन्धित संदेही शुभम राय पुत्र प्रभुनारायण राय ग्राम लौवाडीह थाना करीमुद्दीनपुर गाजीपुर अपने बुलेट मोटर साइकिल नं0 JH 24 B 7075 रंग सफेद से ग्राम पखनपुरा हैदरिया से पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के नीचे बने लिंक मार्ग से होकर अपने गाँव लौवाडीह जाने वाला है यदि जल्दी किया जाये तो उसे पकड़ा जा सकता है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुये थानाध्यक्ष द्वारा हमराह पुलिस बल को सूचना से अवगत कराते हुए ब्रीफ कर मौके पर उपरोक्त संदेही अभियुक्त के आने का इन्तजार किया जाने लगा। कुछ समय बाद ग्राम पखनपुरा हैदरिया की तरफ से आ रही एक बुलेट मोटर साइकिल की आवाज सुनाई दी। मोटर साइकिल जब पुलिस वालो के करीब आयी तो उसे टार्च की रोशनी देकर रुकने का इशारा किया गया, तो मोटर साइकिल सवार अचानक पुलिस बल को देखकर अपनी मोटर साइकिल मोड कर भागने का प्रयास किया। लेकिन मुडते समय अचानक रोड पर मोटर साइकिल लेकर गिर पड़ा, जिससे पुलिस टीम द्वारा घेर कर समय 00.45 बजे उसे पकड लिया गया। जिनके कब्जे से मु0अ0सं0 66/2022 धारा 394 भादवि थाना भांवरकोल से सम्बन्धित लूटी गयी सम्पत्ति में से 4200 रूपये व एक तमंचा .315 बोर व दो जिन्दा कारतूस .315 बोर तथा घटना में प्रयुक्त एक अदद सफेद रंग की बुलेट मोटर साइकिल बरामद हुई। कब्जे से प्राप्त अवैध असलहे के सम्बन्ध में थाना भांवरकोल में मु0अ0सं0 71/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।


Khabre Aaj Bhi

Reporter - Khabre Aaj Bhi

Who will win IPL 2023 ?